वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) का भुगतान करने के सम्बन्ध में मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस सर्कुलर पीडीएफ | Finmin ad-hoc Bonus order 2025 PDF in Hindi

Latest order of Ministry of Finance regarding Grant of Non- Productivity Linked Bonus (ad-hoc Bonus) to Central Government Employees for the Year 2024-25 PDF Download | Finance Department Bonus Circular PDF 2025 in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा Latest Finance Department Circulars PDF, Finance Department Orders PDF, Expenditure Department Circular PDF, Finmin DoE Order PDF एवं Expenditure Department Orders PDF के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

Join Sarkari File

WhatsApp Channel

Telegram Channel

 

वित्त विभाग सर्कुलर - Finance Department Circular PDF in Hindi

फाइनेंस डिपार्टमेंट सर्कुलर 2025 संख्या: 7 / 24 / 2007 / III ()  

फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑर्डर 2025 दिनांक: 29-09-2025

 

वित्त विभाग परिपत्र - Finmin Circular PDF in Hindi

मंत्रालय का नाम

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार

विभाग का नाम

व्यय विभाग

सर्कुलर विषय

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 के लिए उत्पादकता असंबद्द बोनस (तदर्थ बोनस) प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में

अनुभाग

संस्था III - () शाखा

सर्कुलर नंबर

7 / 24 / 2007 / E III (A)

सर्कुलर तिथि

29-09-2025

श्रेणी

व्यय विभाग सर्कुलर

आधिकारिक वेबसाइट

https://doe.gov.in/

 

वित्त मंत्रालय सर्कुलर - Finance Department Orders and Circulars in Hindi

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली (Ministry of Finance, Govt of India, New Delhi) के व्यय विभाग, नई दिल्ली (Department of Expenditure, New Delhi) के संस्था III - () शाखा द्वारा दिनांक: 29-09-2025 को केंद्र सरकार के समूह ग के कर्मचारियों एवं समूह ख के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को जो उत्पादकता से संबद्द किसी बोनस स्कीम के अंतर्गत्नहीं आते हैं, को लेखा वर्ष 2024-25 के लिए 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर उत्पादकता असंबद्द बोनस (तदर्थ बोनस) का भुगतान करने के सम्बन्ध में फिनमिन सर्कुलर संख्या: 7 / 24 / 2007 / III (), फिनमिन आर्डर दिनांक: 29-09-2025 नवीनतम व्यय विभाग सर्कुलर पीडीएफ इन हिंदी जारी किया गया है.

 

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) का भुगतान करने के सम्बन्ध में मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस सर्कुलर पीडीएफ

तदर्थ बोनस का नियम क्या हैं

इन आदेशों के तहत तदर्थ बोनस के भुगतान के लिए गणना की अधिकतम सीमा 7000/- रुपये की मासिक परिलब्धियां की होगी.

इन आदेशों के तहत तदर्थ बोनस का भुगतान केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों के लिए भी स्वीकार्य होगा.

ये दिवाली बोनस आदेश पीडीएफ संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन के उन कर्मचारियों पर भी लागू माने जायेंगे जो परिलब्धियों के सम्बन्ध में केंद्र सरकार की पद्धति का अनुसरण करते है तथा जो किसी अन्य बोनस अथवा अनुग्रह स्कीम के अंतर्गत् नहीं आते हैं.

केवल वे कर्मचारी इन आदेशों के अंतर्गत् भुगतान के पात्र होंगे, जो 31-03-2025 को सेवा में थे और जिन्होंने वर्ष 2024-25 में न्यूनतम छ महीने तक लगातार सेवा की हैं. वर्ष में छ महीने से लेकर पूरे एक वर्ष तक लगातार सेवा की अवधि के लिए पात्र कर्मचारियों को यथा अनुपात भुगतान किया जायेगा. पात्रता अवधि की गणना सेवा के महीनों (महीनों की निकटतम पूर्णांकित संख्या) के रूप में की जाएगी.

 

बोनस कैलकुलेशन कैसे होता है

उत्पादकता असम्बद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) की मात्रा की गणना औसत परिलब्धियों / गणना की उच्चतम सीमा, इनमे से जो भी कम हों, के आधार पर की जाएगी. एक दिन के लिए उत्पादकता असम्बद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) की गणना करने के लिए एक वर्ष की औसत परिलब्धियों को 30.4 (एक महीने के औसत दिनों की संख्या) से विभाजित किया जायेगा. तत्पश्चात दिए जाने वाले बोनस के दिनों की संख्या से इसको गुणा किया जाएगा. उदाहरण के लिए मासिक परिलब्धियों की उच्चतम गणना सीमा को 7000/- रूपए (जहां वास्तविक औसत परिलब्धियां 7000/- रुपये से ज्यादा हैं) मानते हुए 30 दिनों के लिए उत्पादकता असम्बद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) 7000*30/30.4=6907.89/-  रुपये (पूर्णांकित 6908/- रुपये) बनेगा.

ऐसे दिहाड़ी मजदूर, जिन्होंने 06 कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में पिछले तीन अथवा इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष कम से कम 240 दिन (पांच कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों के मामले में 03 अथवा इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष 206 दिन) कार्य किया हैं, इस उत्पादकता असम्बद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के भुगतान के पात्र होंगे. देय उत्पादकता असम्बद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) की राशि 1200/- रुपये * 30/30.4=1184.21/- रुपये (पूर्णांकित 1184/- रुपये) होगी. ऐसे मामलों में जहाँ वास्तविक परिलब्धियां 1200/- रुपये प्रतिमाह से कम हैं, इस राशि ई गणना वास्तविक मासिक परिलब्धियों के आधार पर की जाएगी.

उत्पादकता असम्बद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) की मद में होने वाला व्यय चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सम्बंधित मंत्रालयों विभागों के संस्वीकृत बजट प्रावधान के तहत पूरा किया जाना हैं.

 

बोनस की गणना करने का सूत्र क्या हैं

लागू बोनस = आपका वेतन * 30/30.4

 

Ministry of Finance Notification PDF in Hindi

विभाग - व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय 

पेज संख्या - 10

भाषा हिंदी, अंग्रेजी

Source/Credits - वित्त मंत्रालय / drive.google.com / finmin.nic.in / doe.gov.in

 

फिनमिन सर्कुलर पीडीएफ डाउनलोड

 

Finmin Orders FAQ - Finmin Circulars frequently asked questions

प्रश्न - Ministry of Finance Latest News Today क्या हैं?

उत्तर - वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, केन्द्रीय कार्मिकों को 30 दिनों के वेतन के बराबर गैर उत्पादकता से जुड़ा बोनस (नॉन पीएलबी) दिए जाने का आदेश निर्गत किया हैं.

प्रश्न - Latest Finance Department Circulars Download कैसे करें?

उत्तर - ऊपर दिए गए लिंक से वित्त विभाग के आदेश और परिपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न - Finance Department orders and circulars संख्या क्या हैं?

उत्तर - फाइनेंस डिपार्टमेंट परिपत्र संख्या 7 / 24 / 2007 / III () हैं.

प्रश्न - Ministry of Finance Department of Expenditure circulars कब जारी किया गया हैं?

उत्तर - मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस सर्कुलर दिनांक 29-09-2025 को जारी किया गया हैं.

प्रश्न - Ad-hoc Bonus 2025 कितने दिनों का मिलेगा?

उत्तर - 30 दिनों के वेतन के बराबर Non-Productivity Linked Diwali Bonus 2025 मिलेगा.

प्रश्न - Finance Department ad-hoc Bonus Payment 2025 kab hoga?

उत्तर - वित्त विभाग बोनस 2025 भुगतान संभवतःअक्टूबर माह में किया जायेगा.

प्रश्न - Finance Department ad-hoc Bonus order 2025 PDF कब जारी किया गया हैं?

उत्तर - दिनांक 29-09-2025 को Diwali Bonus for Central Government Employees 2025 notification PDF जारी किया गया हैं.

प्रश्न - केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बोनस की गणना कैसे करें?

उत्तर - केंद्र सरकार के कर्मचारियों हेतु नॉन पीएलबी बोनस की गणना औसत परिलब्धियाँ * बोनस के दिनों की संख्या को 30.4 (एक महीने में औसत दिनों की संख्या) से विभाजित किया जायेगा.

प्रश्न - केंद्र सरकार के कर्मचारी को बोनस कब मिलता हैं?

उत्तर - केन्द्रीय कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष दशहरा के अवसर पर नॉन प्रोडक्टिव लिंक्ड बोनस प्रदान किया जाता हैं.

प्रश्न - सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी को बोनस कितना मिलेगा?

उत्तर - केंद्र सरकार के नॉन गजटेड कर्मचारियों को 7000 रूपया न्यूनतम वेतन के आधार पर 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा.

प्रश्न - केंद्र सरकार के दीवाली बोनस के लिए कौन पात्र हैं?

उत्तर - केंद्र सरकार के नॉन गजटेड कर्मचारी दीवाली बोनस के लिए पात्र हैं.

 

निष्कर्ष

आप सभी पाठकों को आज का लेख वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उत्पादकता असम्बद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) का भुगतान करने के सम्बन्ध में फाइनेंस डिपार्टमेंट सर्कुलर पीडीएफ इन हिंदी पसंद आया होगा.

यदि आपको महत्वपूर्ण लेटेस्ट फाइनेंस मिनिस्ट्री सर्कुलर पीडीएफ के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट कीजिये एवं लेख Departments of Expenditure Latest Circular PDF को अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - महिला रेलवे कर्मचारी / महिला पेंशनभोगी को वैवाहिक कलह की स्थिति में अपने पति के स्थान पारिवारिक पेंशन के लिए अपने बच्चे / बच्चों को नामांकित करने की अनुमति देने के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड सर्कुलर

यह भी पढ़ें - सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नियमावली के अंतर्गत मेरिट बेस्ड स्थानान्तरण किये जाने हेतु वरीयता निर्धारण / भारांक दिए जाने के सम्बन्ध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग शासनादेश

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश सार्वजनिक अवकाश तालिका पीडीएफ

Post a Comment

0 Comments