18वां टाटा आईपीएल क्या हैं | आईपीएल 2025 कब शुरू होगा | टाटा आईपीएल 2025 फ्री में कैसे देखें | आईपीएल का इतिहास क्या हैं

18वां टाटा आईपीएल कब हैं | आईपीएल टूर्नामेंट क्या है | IPL Kya Hai in Hindi | आईपीएल 2025 टीम लिस्ट क्या हैं | IPL 2025 Players List | IPL Kab Hai | IPL Ticket Price Kya Hai | IPL Ticket Booking Kaise Kare | TATA IPL 2025 Venue

आज आप इस लेख के द्वारा IPL UPSC, IPL Teams, IPL Qualifier, IPL Live Match, TATA IPL 2025 Qualifiers, TATA IPL 2025 Host, TATA IPL 2025 Attendance, IPL 2025 Team List in Hindi एवं IPL 2025 Motto के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

Join Sarkari File

WhatsApp Channel

Telegram Channel

 

इंडियन प्रीमियर लीग हिंदी में - Indian Premier League in Hindi

इस वर्ष 18वें पुरुष इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 22 मार्च से 25 मई के बीच आयोजित किया गया हैं.

इस वर्ष का इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा हैं जो कि आईपीएल इतिहास का 18वां संस्करण होगा.

18वें टाटा आईपीएल 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 फ्रेंचाइजी टीमें प्रतिभाग करेंगी, प्रत्येक टीम आपस में लीग चरण में 14-14 मैच खेलेंगी. इस वर्ष के मेंस आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जिसमे लीग चरण में 70 मैच, क्वालीफ़ायर राउंड में 02 मैच, एलिमिनेटर राउंड में 01 मैच और 01 फाइनल मैच खेला जायेगा.

वर्ष 2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पराजित करके पुरुष आईपीएल ट्रॉफी पर पांचवी बार कब्ज़ा जमाया था.

आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट क्या हैं एवं आईपीएल 2025 शेड्यूल क्या हैं और आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2025 के बारें में इस लेख के द्वारा जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

आईपीएल क्या हैं - What is IPL in Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग एक पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग हैं जिसमे भारत देश के विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली शहर आधारित फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीमें प्रतिभाग करती हैं. इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाता हैं जिसमें 20 ओवर के ट्वेंटी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता हैं.

आईपीएल में प्रतिभाग करने वाली फ्रेंचाइजी टीमों में भारतीय एवं विदेशी खिलाड़ी भाग लेते हैं जिनका चयन नीलामी के माध्यम से किया जाता हैं. पुरुष आईपीएल टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता हैं.

वर्तमान आईपीएल सीजन 18 में 10 फ्रेंचाइजी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. आईपीएल का आयोजन आमतौर पर प्रत्येक वर्ष गर्मियों के मौसम में मार्च से मई महीनों के मध्य किया जाता हैं क्योंकि आईसीसी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में इन महीनों में कम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता होती हैं.

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने वर्ष 2024 तक 17 संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया हैं वर्तमान वर्ष 2025 में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का 18 वां संस्करण होगा.

 

18वां टाटा आईपीएल क्या हैं | आईपीएल 2025 कब शुरू होगा

आईपीएल फुल फॉर्म क्या हैं - What is IPL Full Form in Hindi

आईपीएल का फुल फॉर्म हिंदी में इंडियन प्रीमियर लीग हैं.

Full Form of IPL in English Indian Premier League

 

आईपीएल का अर्थ क्या हैं - What is the meaning of IPL in Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग एक पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग हैं जिसमे भारत देश के विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली शहर आधारित फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीमें प्रतिभाग करती हैं.

 

वर्ष 2025 आईपीएल संस्करण कौन सा हैं - IPL Edition 2025

आईपीएल प्रथम संस्करण का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2008 से दिनांक 01 जून 2008 के बीच भारत में किया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता हैं.

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने वर्ष 2024 तक मेंस इंडियन प्रीमियर लीग के 17 संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया हैं, वर्तमान वर्ष 2025 में आयोजित पुरुष इंडियन प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का 18 वां संस्करण होगा.

 

आईपीएल की स्थापना कब हुई थी - When was IPL established

इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी. आईपीएल प्रथम संस्करण का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2008 से दिनांक 01 जून 2008 के मध्य हुआ था जिसमे 08 टीमों ने प्रतिभाग किया था.

 

आईपीएल 2025 आयोजन तिथि क्या हैं - What are the IPL 2025 event dates

18वें इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन दिनांक 22 मार्च 2025 से दिनांक 25 मई 2025 के बीच हुआ हैं. टाटा आईपीएल का उद्घाटन मैच दिनांक 22 मार्च 2025 को और फाइनल मैच दिनांक 25 मई 2025 को खेला जायेगा.

 

18वें टाटा आईपीएल 2025 का आयोजन कहाँ हो रहा हैं - Where is the 18th Tata IPL 2025 organized

18वें टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भारत के 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, गुवाहाटी, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मोहाली, विशाखापत्तनम (विजाग) और मुंबई में किया गया हैं.

 

18वें टाटा आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह - 18th TATA IPL 2025 Opening Ceremony

18वें टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन समारोह ईडन गार्डन्स, कोलकाता में दिनांक 22 मार्च 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 06 बजे किया गया.

 

18वें टाटा आईपीएल 2025 उद्घाटन समारोह में कौन से सितारे परफॉर्म करेंगे - Who are the stars to perform at the 18th TATA IPL 2025 opening ceremony

18वें टाटा आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी गायक करण औजला और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी प्रस्तुति देंगे. वहीँ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान प्रस्तोता की भूमिका अदा करेंगे.

 

वर्ष 2025 आईपीएल का शीर्षक प्रायोजक कौन हैं - Who is the title sponsor of IPL 2025

टाटा समूह ने इंडियन प्रीमियर लीग के शीर्षक प्रायोजक के रूप में 5 साल (वर्ष 2024 से वर्ष 2028 तक) के कार्यकाल के लिए 2500 करोड़ (US$310 मिलियन) में अपना अनुबंध नवीनीकृत किया. जो कि आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे अधिक स्पांसर राशि हैं.

 

18वां आईपीएल 2025 टीम लिस्ट क्या हैं - 18th TATA IPL Team List in Hindi

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाने वाले टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में दस टीमें प्रतिभाग (IPL 2025 Participants Teams) कर रही हैं. टाटा आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स एवं गुजरात टाइटन्स भाग ले रहीं हैं.

 

आईपीएल 2025 खेल स्थल क्या हैं - What is IPL Venue 2025 List in Hindi

18वें टाटा आईपीएल 2025 देश के 13 शहरों के 13 स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, एम0 चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु, एम00 चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई, अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद, आसाम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम गुवाहाटी, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर, ईडन गार्डन्स कोलकाता, भारत रत्न श्री अटल बिहारी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर मोहाली, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई और एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में आयोजित किये जायेंगे.

 

आईपीएल 2025 टीम समूह क्या हैं - What is IPL 2025 Groups List in Hindi

18वें टाटा आईपीएल प्रतियोगिता में 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिन्हें पाँच - पाँच टीमों के दो ग्रुप में विभाजित किया गया हैं.

टाटा आईपीएल 2025 टीमों की सूची (TATA IPL 2025 Groups Table) निम्नलिखित हैं.

ग्रुप ए

ग्रुप बी

मुंबई इंडियंस (MI)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

पंजाब किंग्स (PBKS)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

गुजरात टाइटन्स (GT)

 

टाटा आईपीएल 2025 प्रारूप क्या हैं - What are the TATA IPL format 2025 in Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को दो ग्रुप में बांटा हैं. प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम दूसरे ग्रुप के सभी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ दो - दो मैच खेलती हैं और अपने ग्रुप की सभी चार फ्रेंचाइजी टीमों के साथ एक - एक मैच खेलती हैं. सभी फ्रेंचाइजी टीमें सात मैच घरेलू मैदान पर और सात मैच बाहरी मैदान पर खेलती हैं. ग्रुप चरण के बाद आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष चार फ्रेंचाइजी टीमें प्लेऑफ के क्वालीफाई हो जाती हैं. आईपीएल अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें क्वालीफ़ायर 1 मैच खेलती हैं, इसमें जीतने वाली टीम सीधे आईपीएल फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं.

आईपीएल अंक तालिका में तीसरें और चौथे नंबर की टीम के मध्य एलिमिनेटर मैच खेला जाता हैं इसमें जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 2 मैच के लिए क्वालीफाई करती हैं और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं.

आईपीएल क्वालीफ़ायर 1 में हारने वाली टीम को आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक और मौका मिलता हैं. आईपीएल क्वालीफ़ायर 1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के बीच क्वालीफ़ायर 2 मैच खेला जाता हैं, जिसमे जीतने वाली टीम आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं और हारने वाली टीम आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को आईपीएल ट्रॉफी दी जाती हैं.

 

टाटा आईपीएल 2025 शेड्यूल क्या हैं - What are the TATA IPL 2025 Schedule in Hindi

पुरुष आईपीएल 2025 शेड्यूल पीडीएफ के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जिसमे 22 मार्च 2025 से 18 मई 2025 तक ग्रुप चरण का मैच खेला जायेगा. इसके बाद 20 मई 2025 और 23 मई 2025 को क्वालीफ़ायर मैच का आयोजन क्रमशः हैदराबाद और कोलकाता में किया जायेगा. दिनांक 21 मई 2025 को एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में खेला जायेगा. आईपीएल फाइनल मैच 25 मई 2025 को ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में खेला जायेगा.

 

टाटा आईपीएल 2025 टिकट की कीमत क्या हैं - What is the IPL Tickets Price in Hindi

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने अलग अलग मैच श्रेणी एवं स्टेडियम स्टैंड के लिए अलग अलग आईपीएल 2025 टिकट प्राइस निर्धारित किया हैं. वैसे इंडियन प्रीमियर लीग टिकट प्राइस न्यूनतम 499 रूपया + जीएसटी एवं अधिकतम 20000 रूपया + जीएसटी रखा गया हैं.

 

टाटा आईपीएल 2025 टिकट कैसे खरीदें - How to buy IPL 2025 Tickets in Hindi

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टिकट बिक्री हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की हैं. आईपीएल प्रशंसक पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट, बुक माय शो वेबसाइट या आईपीएल टीम की ऑफिसियल वेबसाइट की सहायता से आईपीएल टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.

 

टाटा आईपीएल 2025 टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करें - IPL Ticket Booking online in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय एवं भारतीय आईपीएल प्रशंसक पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट, बुक माय शो वेबसाइट या आईपीएल टीम की ऑफिसियल वेबसाइट की सहायता से आईपीएल टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

आईपीएल – 18 प्रशंसक पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट, बुक माय शो वेबसाइट या आईपीएल टीम की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करके Tickets विकल्प पर क्लिक कीजिये.

अब आपके सामने सभी मैच की सूची ओपन हो जाएगी. आपको जिस मैच का टिकट लेना हैं उसपर क्लिक कीजिये.

अब मैच टिकट और स्टेडियम से सम्बंधित विवरण ओपन हो जायेगा, जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर Buy Now विकल्प पर क्लिक कीजिये.

अब स्टैंड सेलेक्ट कीजिये और टिकटों की संख्या सेलेक्ट कीजिये. यहाँ ध्यान दीजियेगा कि एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट ही खरीद सकता हैं.

इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करके ऑनलाइन भुगतान कर दीजिये.

टिकट की पुष्टि और टिकट की प्रति आपके ईमेल पते पर भेज दी जाएगी.

 

फ्री में आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें - How to watch IPL live match today free

पुरुष इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा इसके अलावा पुरुष आईपीएल 2025 का ऑफिसियल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो हॉटस्टार हैं, भारत में आईपीएल प्रशंसक जियो हॉटस्टार ऐप पर आज का आईपीएल लाइव मैच ऑनलाइन देख सकते हैं.

 

आईपीएल फ्री में कैसे देखें - How to watch IPL Live in mobile free app in India

भारत में IPL Live streaming App जियो हॉटस्टार को इंडियन प्रीमियर लीग का ऑफिसियल स्ट्रीमिंग पार्टनर बनाया गया हैं. IPL Live match watch online के लिए आईपीएल प्रशंसक जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करके मोबाइल पर फ्री आईपीएल मैच देख सकते हैं.

 

टाटा आईपीएल 2025 स्टेडियम और दर्शक क्षमता क्या हैं - TATA IPL 2025 Stadiums and Audience Capacity

18वां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग देश के तेरह स्टेडियम में खेला जायेगा. 18वां पुरुष आईपीएल उद्घाटन समारोह देश के सबसे प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में तथा आईपीएल फाइनल मैच का आयोजन भी ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में खेला जायेगा.

स्टेडियम

स्थान

दर्शक क्षमता

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

अहमदाबाद

132000

एम0 चिन्नास्वामी स्टेडियम

बेंगलुरु

35000

एम00 चिदंबरम स्टेडियम

चेन्नई

39000

अरुण जेटली स्टेडियम

दिल्ली

35200

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

धर्मशाला

21200

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

हैदराबाद

55000

आसाम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

गुवाहाटी

37800

सवाई मानसिंह स्टेडियम

जयपुर

25000

ईडन गार्डन्स

कोलकाता

68000

इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

लखनऊ

50000

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

मुल्लांपुर मोहाली

38000

वानखेड़े स्टेडियम

मुंबई

33000

एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम

विशाखापत्तनम

27500

 

टाटा आईपीएल 2025 विजेता पुरस्कार राशि क्या हैं - TATA IPL winner prize money list 2025

टीम का नाम

श्रेणी

पुरस्कार राशि

-

विजेता

20 करोड़

-

उप विजेता

15 करोड़

 

TATA IPL 2025 all awards winners list Players List with Price

पुरस्कार श्रेणी

विजेता का नाम

पुरस्कार राशि

बेस्ट पिच और ग्राउंड

-

50 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

-

10 लाख

ऑरेंज कैप

-

10 लाख

पर्पल कैप

-

10 लाख

फेयर प्ले अवार्ड

-

10 लाख

बेस्ट कैच

-

10 लाख

सीजन में सबसे ज्यादा चौके

-

10 लाख

सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन

-

10 लाख

फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन

-

10 लाख

स्ट्राइकर ऑफ द सीजन

-

10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर

-

10 लाख

प्लेयर ऑफ द मैच

-

05 लाख

सबसे ज्यादा डॉट बाल

-

01 लाख

मैच में सबसे ज्यादा चौके

-

01 लाख

सुपर सिक्सेस ऑफ़ द मैच अवार्ड

-

01 लाख

अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर

-

01 लाख

स्ट्राइकर ऑफ द मैच

-

01 लाख

 

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2008 से 2025 तक - IPL Winners List from 2008 to 2025 in Hindi

वर्ष

विजेता टीम

उपविजेता टीम

फाइनल मैच स्थल

2008

राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग्स

नवी मुंबई

2009

डेक्कन चार्जर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

जोहान्सबर्ग

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियंस

नवी मुंबई

2011

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

चेन्नई

2012

कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई

2013

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता

2014

कोलकाता नाइट राइडर्स

पंजाब किंग्स

बेंगलुरु

2015

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता

2017

सनराइजर्स हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बेंगलुरु

2017

मुंबई इंडियंस

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

हैदराबाद

2018

चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद

मुंबई

2019

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

हैदराबाद

2020

मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स

दुबई

2021

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

दुबई

2022

गुजरात टाइटन्स

राजस्थान रॉयल्स

अहमदाबाद

2023

चेन्नई सुपर किंग्स

गुजरात टाइटन्स

अहमदाबाद

2024

कोलकाता नाइट राइडर्स

सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई

2025

-

-

कोलकाता

 

आईपीएल टीमों के घरेलू मैदान की सूची 2025 - IPL team home ground list 2025

आईपीएल टीम

स्टेडियम

स्थान

गुजरात टाइटन्स

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

अहमदाबाद

रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु

एम0 चिन्नास्वामी स्टेडियम

बेंगलुरु

चेन्नई सुपर किंग्स

एम00 चिदंबरम स्टेडियम

चेन्नई

दिल्ली कैपिटल्स

अरुण जेटली स्टेडियम

दिल्ली

सनराइजर्स हैदराबाद

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

हैदराबाद

राजस्थान रॉयल्स

सवाई मानसिंह स्टेडियम

जयपुर

कोलकाता नाइट राइडर्स

ईडन गार्डन्स

कोलकाता

लखनऊ सुपर जायंट्स

इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

लखनऊ

पंजाब किंग्स

महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

मुल्लांपुर मोहाली

मुंबई इंडियंस

वानखेड़े स्टेडियम

मुंबई

 

होम अवे प्रारूप क्या है - What is Home - Away format in Hindi

होम अवे प्रारूप में आईपीएल में प्रतिभाग कर रही प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम अपने ग्रुप चरण के आधे मैच अपने निर्धारित घरेलू मैदान पर और आधे मैच विपक्षी फ्रेंचाइजी टीम के निर्धारित घरेलू मैदान में खेलती हैं.

 

TATA IPL FAQ - Indian Premier League frequently asked questions in Hindi

प्रश्न - 18वां टाटा आईपीएल 2025 कब से शुरू होगा?

उत्तर - टाटा आईपीएल 2025 दिनांक 22 मार्च 2025 से दिनांक 25 मई 2025 के मध्य आयोजित होगा.

प्रश्न - 18वां टाटा आईपीएल 2025 में कितने मैच खेले जायेंगे?

उत्तर - टाटा आईपीएल 2025 में 74 मैच खेले जायेंगे.

प्रश्न - अगला आईपीएल कब हैं?

उत्तर - टाटा आईपीएल 2026 की संभावित तिथि 22 मार्च 2026 से दिनांक 25 मई 2026 हैं.

प्रश्न - पहला आईपीएल कब खेला गया था?

उत्तर - आईपीएल प्रथम संस्करण 18 अप्रैल 2008 से 01 जून 2008 के मध्य हुआ था.

प्रश्न - आईपीएल 2025 कब शुरू होगा?

उत्तर - 18वां टाटा आईपीएल 2025 दिनांक 22 मार्च 2025 से शुरू होगा.

प्रश्न - आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर - इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत वर्ष 2008 से हुई थी.

प्रश्न - इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर - इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी.

प्रश्न - 18वें टाटा आईपीएल 2025 में कितने मैच हैं?

उत्तर - टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 74 मैच खेले जायेंगे.

प्रश्न - इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक कौन हैं?

उत्तर - आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी हैं.

प्रश्न - आईपीएल की खोज किसने की थी?

उत्तर - इंडियन प्रीमियर लीग की खोज ललित मोदी ने की थी.

प्रश्न - मुंबई इंडियंस का बाप कौन हैं?

उत्तर - एमआई का बाप मुंबई इंडियंस स्वयं हैं.

प्रश्न - आईपीएल का बाप कौन हैं?

उत्तर - इंडियन प्रीमियर लीग का बाप मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को कहा जाता हैं.

प्रश्न - आईपीएल किस चैनल पर आएगा?

उत्तर - इंडियन प्रीमियर लीग लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आएगा.

प्रश्न - टाटा आईपीएल 2024 कौन जीता?

उत्तर - कोलकाता नाइट राइडर्स

 

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं कि आज के लेख टाटा आईपीएल 2025 कब और कहाँ खेला जायेगा इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के लेख में आपने TATA IPL 2025 Venue, TATA IPL 2025 Qualifiers, TATA IPL 2025 Host, TATA IPL 2025 Attendance, Men’s TATA IPL Winners List 2025 एवं TATA IPL 2025 Schedule in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is IPL in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट कीजिये एवं आर्टिकल पुरुष आईपीएल कप क्या है इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - आईपीएल शेड्यूल पीडीएफ

यह भी पढ़ें - आईपीएल विजेता टीम लिस्ट पीडीएफ

यह भी पढ़ें - राम नवमी कब हैं और क्यों मनाई जाती हैं

यह भी पढ़ें - तेलंगाना कैबिनेट मंत्री सूची पीडीएफ

यह भी पढ़ें - यूपीपीएससी आरओ / एआरओ सिलेबस पीडीएफ

Post a Comment

0 Comments