केन्द्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 प्रवेश परीक्षा 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ | केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के नियम क्या हैं | KVS Class 1 Admission Notification PDF | Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 for Class 1 Notification PDF | KVS Admission Form 2024
आज आप इस लेख के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन
फॉर्म 2024-25
क्लास 1, केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन रूल्स, केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2024 अधिसूचना पीडीएफ एवं KVS
Form PDF के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश परीक्षा अधिसूचना 2024
- KVS Class 1 Entrance Exam Notification 2024 in Hindi
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक
सत्र 2024-25
में कक्षा 1 के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन चयन
परीक्षा हेतु अधिसूचना दिनांक 31
मार्च 2024 को जारी कर दिया हैं. इसके साथ केन्द्रीय
विद्यालय एडमिशन 2024
कक्षा 1 आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया हैं.
केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2024 ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिनांक 01 अप्रैल 2024 से केन्द्रीय विद्यालय संगठन ऑनलाइन
पोर्टल भी ओपन कर दिया गया हैं.
ऐसे माता पिता जो अपने बच्चे का एडमिशन
केन्द्रीय विद्यालय संगठन के विद्यालयों में करवाना चाहते हैं और केन्द्रीय
विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश परीक्षा-2024
के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक
पात्रता पूर्ण करते हैं, वह अभिभावक केन्द्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित आवेदन
तिथि, परीक्षा तिथि, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया एवं केन्द्रीय विद्यालय
प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी हेतु केवीएस कक्षा 1 प्रवेश परीक्षा नोटिफिकेशन का अध्ययन
करके केवीएस कक्षा 1
एडमिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते
हैं.
केन्द्रीय विद्यालय ऑनलाइन एडमिशन 2024-25
कक्षा 1 अधिसूचना - KVS
Online Admission 2024-25 Class 1 Notification in Hindi
केवीएस कक्षा 1 प्रवेश परीक्षा विज्ञापन तिथि - 31-03-2024
केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2024-25
Class 1 PDF
लेख का नाम |
केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2024
कक्षा
1 अधिसूचना पीडीएफ |
परीक्षा संस्था का नाम |
केन्द्रीय विद्यालय संगठन |
विज्ञापन तिथि |
31 मार्च 2024 |
कक्षा संख्या |
01 |
आवेदन प्रारम्भ तिथि |
01 अप्रैल
2024 |
श्रेणी |
एडमिशन फॉर्म |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट |
https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ |
केवीएस कक्षा 1 प्रवेश परीक्षा महत्वपूर्ण तिथि - KVS
Class 1 Admission Important Date
1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 01-04-2024
2 - आवेदन की अंतिम तिथि – 15-04-2024
3 - आवेदन फॉर्म पूर्ण करने की अंतिम तिथि – 15-04-2024
केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश आवेदन शुल्क - KVS
Class 1 Admission
Application Fee
श्रेणी |
आवेदन शुल्क |
सामान्य |
0/- |
अन्य पिछड़ा वर्ग |
0/- |
ईडब्लूएस |
0/- |
अनुसूचित जाति |
0/- |
अनुसूचित जनजाति |
0/- |
दिव्यांगजन |
0/- |
केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन पात्रता मानदण्ड - KVS
Class 1 Eligibility Criteria
केन्द्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 प्रवेश पात्रता मानदण्ड (Navodaya
Vidyalaya Eligibility Criteria) निम्नवत हैं.
1 - केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन आयु सीमा - Kendriya
Vidyalaya Admission 2024-25 for Class 1 Age Limit
KVS
Class 1 Age Limit 2024 उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 06 वर्ष एवं अधिकतम आयु 08 वर्ष हो. जिस शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश
हेतु उम्मीदवार आवेदन कर रहा हैं उस सत्र में 31 मार्च को बच्चें की न्यूनतम आयु 06 वर्ष होनी चाहिये, यदि उम्मीदवार का
जन्म 01 अप्रैल को हुआ हैं तो भी प्रवेश के लिए
विचार किया जायेगा.
दिव्यांग बच्चों के मामलों में
प्राचार्य द्वारा अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट प्रदान की जा सकती हैं.
केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज - Documents
required for application in Kendriya Vidyalaya Class 1
1 - छात्र का फोटोग्राफ JPG फार्मेट में अधिकतम 256
KB
फाइल साइज़ में.
2 - जन्मतिथि प्रमाणपत्र JPEG/PDF
अधिकतम 256 KB फाइल साइज़ में.
3 - यदि आप ईडब्ल्यूएस अथवा बीपीएल श्रेणी
के अंतर्गत् आवेदन कर रहे हैं तो ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अथवा बीपीएल प्रमाणपत्र.
4 - यदि आप सेवा श्रेणी के अंतर्गत् आवेदन
कर रहे हैं तो माता
/
पिता का स्थानांतरण विवरण.
केन्द्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें - How
to fill KVS Class 1 Online Form
1 - सर्वप्रथम केवीएस एडमिशन ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in
ओपन कीजिये.
2 - अब होम पेज पर पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें /
Click here to Register विकल्प क्लिक कीजिये.
3 - अब आवेदन से सम्बंधित दिशा निर्देश खुल
जायेगा, जिसे आप ध्यानपूर्वक पूर्वक पढ़कर सबसे नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक
करके आगे बढ़ें /
Proceed बटन क्लिक कीजिये.
4 - अब आपके सामने केन्द्रीय विद्यालय कक्षा
1 एडमिशन 2024 का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आप
निर्धारित कॉलम में सभी विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जाति, मोबाइल
नंबर को दर्ज कीजिये.
5 - इसके बाद निर्धारित साइज़ के अनुसार
फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कीजिये.
6 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके केन्द्रीय
विद्यालय एडमिशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिये अथवा प्रिंट ले लीजिये.
केन्द्रीय विद्यालय क्लास 1 चयन प्रक्रिया - KVS
Class 1 Selection Process
केन्द्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 प्रवेश प्रक्रिया एक ऑनलाइन लॉटरी
सिस्टम और प्राथमिकता श्रेणी एवं आरक्षित श्रेणी के आधार पर होती हैं. केन्द्रीय
विद्यालय एडमिशन कक्षा 1
के लिए किसी भी प्रकार की प्रवेश
परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता हैं.
केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 चयन रिजल्ट - KVS
Class 1 Selection Result
केन्द्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 चयन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद चयनित
विद्यार्थियों का परिणाम केवीएस ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा. सभी
पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित और प्रतीक्षित अनंतिम सूची का प्रदर्शन किया
जायेगा.
केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए
क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिये
- What are the documents required for admission in KVS
केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु जरुरी
दस्तावेज सूची निम्नवत हैं.
1 - केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश प्रपत्र
2 - निवास प्रमाण पत्र
3 - केन्द्रीय विद्यालय से आवास की दूरी का
प्रमाणपत्र (RTE विद्यार्थियों के लिए)
4 - बच्चे का पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
5 - सम्बंधित कार्यालय के कार्यालय प्रमुख
द्वारा हस्ताक्षरित सेवा प्रमाणपत्र (सेवा श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए)
6 - बच्चे का जाति प्रमाणपत्र (06माह से पूर्व का नहीं होना चाहिये)
7 - बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र
8 - बच्चे के खून की जांच रिपोर्ट (रक्त समूह प्रदर्शित होना चाहिये)
9 - बच्चे का आधार कार्ड
10 - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) अथवा वंचित वर्ग
(BPL) का
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र
11 - विकलांगता प्रमाणपत्र
केवीएस महत्वपूर्ण लिंक - KVS
Important Links
केन्द्रीय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन
केवीएस अधिसूचना / एडमिशन गाइडलाइन्स डाउनलोड
केवीएस ऑफिसियल वेबसाइट
KVS Admission
FAQ - KVS
frequently asked questions in Hindi
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 2024 का फॉर्म कब भरा जायेगा?
उत्तर - केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म 01-04-2024
से भरा जायेगा.
प्रश्न - केवीएस में एडमिशन कौन ले सकता हैं?
उत्तर - केन्द्रीय विद्यालय में सभी बच्चे प्रवेश
ले सकते हैं लेकिन प्रवेश के लिए दिशा निर्देशों में निर्दिष्ट प्राथमिकता के क्रम
के अनुसार प्रवेश दिया जाता हैं.
प्रश्न - मैं केवीएस के लिए आवेदन कैसे कर सकता
हूँ?
उत्तर - केन्द्रीय विद्यालय संगठन ऑनलाइन
पोर्टल
kvsonlineadmission.kvs.gov.in
के द्वारा केवीएस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
भर सकते हैं.
प्रश्न - मैं कक्षा 1 में केवीएस में प्रवेश कैसे प्राप्त
कर सकता हूँ?
उत्तर - केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया
की जानकारी के लिए अधिसूचना का अध्ययन कीजिये.
प्रश्न - वर्ष 2024 में केन्द्रीय विद्यालय के फॉर्म कब निकलेंगे?
उत्तर - वर्ष 2024 में केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन फॉर्म दिनांक 01-04-2024
को जारी होंगे.
प्रश्न - KVS
Online Admission 2024-25 last date क्या हैं?
उत्तर - केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15-04-2024 हैं.
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन आधिकारिक
वेबसाइट क्या हैं?
उत्तर - केवीएस एडमिशन ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in हैं.
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 एडमिशन आवेदन शुल्क क्या हैं?
उत्तर - केवीएस ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 2024 निःशुल्क हैं.
प्रश्न - केवीएस प्रथम श्रेणी प्रवेश की आयु
क्या हैं?
उत्तर - केवीएस क्लास 1 प्रवेश के लिए आयु 31 मार्च को न्यूनतम 06 वर्ष एवं अधिकतम 08 वर्ष होनी चाहिये.
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय के एडमिशन कब से
शुरू हो रहे हैं?
उत्तर - केवीएस एडमिशन दिनांक 01-04-2024 से प्रारम्भ हो रहे हैं.
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए कितनी उम्र होनी चाहिये?
उत्तर - केन्द्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन के लिए आयु 31 मार्च को न्यूनतम 06 वर्ष एवं अधिकतम 08 वर्ष होनी चाहिये.
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय की लॉटरी कब
निकलेगी?
उत्तर - केवीएस की लॉटरी दिनांक 19-04-2024
से जारी होना शुरू हो जाएगी.
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे
होता हैं?
उत्तर - केवीएस में एडमिशन लेने के लिए यदि आप
योग्यता पूर्ण करते हैं तो प्रवेश के लिए आवेदन कीजिये. इसके बाद चयनित बच्चों की
सूची जारी की जाएगी. बच्चे का चयन होने पर आवश्यक दस्तावेज माँ कीजिये और
निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा कर दीजिये.
प्रश्न - केन्द्रीय विद्यालय की फीस क्या हैं?
उत्तर - केवीएस फीस डिटेल्स प्रवेश शुल्क 25/- रूपया, वार्षिक डेवलपमेंट शुल्क 500/-
रूपया और रीएडमिशन फीस 100/-
रूपया हैं.
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद हैं कि आज के लेख केन्द्रीय विद्यालय संगठन चयन परीक्षा 2024 अधिसूचना इन हिंदी पसंद आया होगा.
आज के लेख में आपने KVS
Admit Card, KVS Result, KVS Registration एवं KVS Form PDF के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की हैं.
यदि आपको Kendriya
Vidyalaya Admission in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट
कीजिये एवं आर्टिकल
केन्द्रीय विद्यालय संगठन एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन इन हिंदी को अधिक से अधिक
लोगों को शेयर
कीजिये.
यह
भी पढ़ें - राम
नवमी कब हैं और क्यों मनाई जाती हैं
यह भी पढ़ें - यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस पीडीएफ
यह भी पढ़ें - आईपीएल शेड्यूल पीडीएफ
यह भी पढ़ें - आईपीएल विजेता टीम लिस्ट पीडीएफ
0 Comments