आईएसी विक्रांत क्या है | New INS Vikrant Kya Hai in Hindi | आईएनएस विक्रांत ध्येय वाक्य क्या हैं | IAC Vikrant Full Form in Hindi | What is IAC Vikrant in Hindi
आज आप इस लेख के द्वारा INS
Vikrant UPSC, IAC Vikrant UPSC, New INS Vikrant Cost, INS Vikrant Essay in
Hindi, INS Vikrant Old, IAC Vikrant Commission, INS Vikrant Flag एवं INS Vikrant r11 के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त
करेंगे.
यह भी पढ़ें - राष्ट्रमंडल खेल क्या है
नया आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर
हिंदी में -
New INS
Vikrant Aircraft Carrier in Hindi
प्रधानमंत्री
मोदी के द्वारा प्रारम्भ की गई मेक इन इंडिया मुहिम को गति प्रदान करते हुए देश के
पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी ने 02 सितम्बर को
किया और इसी के साथ नए आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर को भारतीय नौसेना को
सौंप दिया गया हैं.
देश
के समुद्री इतिहास में नया आईएनएस विक्रांत स्वदेशी तकनीक द्वारा निर्मित सबसे बड़े
और ताकतवर जहाज में शामिल हो गया हैं.
क्या
हैं आईएनएस विक्रांत 2022 और आईएनएस
विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर की विशेषताएं क्या हैं के बारें में इस लेख के
द्वारा जानकारी प्राप्त करते हैं.
यह भी पढ़ें - नाटो क्या हैं
आईएनएस विक्रांत क्या हैं - What
is INS Vikrant in Hindi
आईएनएस विक्रांत एक विमानवाहक पोत हैं
जिसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया हैं. आईएनएस विक्रांत
को अन्य नाम आईएसी विक्रांत एवं आईएसी - 1 के नाम से भी जाना जाता हैं.
आईएनएस विक्रांत भारत में बनने वाला
प्रथम विमानवाहक पोत हैं जिसे पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक द्वारा डिजाइन और
निर्माण किया गया हैं. आईएनएस विक्रांत विक्रांत भारत के समुद्री इतिहास में बनाया
गया अब तक का सबसे बड़ा जहाज हैं जिसे अत्याधुनिक ऑटोमेशन सुविधाओं के साथ बनाया
गया हैं.
भारत के प्रथम स्वदेशी विमान वाहक का
नामकरण भारत के प्रथम विमानवाहक पोत विक्रांत (R11) को श्रद्दांजलि के रूप में विक्रांत
रखा गया हैं
जिसने वर्ष 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
थी.
आईएनएस विक्रांत के नौसेना में शामिल
होने से भारत के पास दो ऑपरेशनल विमानवाहक पोत हो जायेंगे, जिससे देश की समुद्री
सीमा की सुरक्षा में मजबूती मिलेगी.
आईएनएस विक्रांत विश्व के 10 सबसे ताकतवर विमानवाहक युद्धपोतों एवं 7वां सबसे बड़ा कैरियर में शामिल हो गया
हैं.
भारत के अतिरिक्त अन्य देशों के
विमानवाहक युद्धपोतों में संयुक्त राज्य अमेरिका का यूएसएस जेरल्ड आर फोर्ड क्लास,
चीन का फुजियान, यूनाइटेड किंगडम का क्वीन एलिजाबेथ क्लास, रूस का एडमिरल
कुज़नेत्सोव, फ़्रांस का चार्ल्स डी गॉल एवं इटली का कावूर एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल
हैं.
आईएनएस विक्रांत 2.5 एकड़ में फैला हुआ लगभग 45 हजार टन वजनी एयरक्राफ्ट कैरियर हैं
जिसपर 30-35 विमान एक साथ खड़े हो सकते हैं. आईएनएस
विक्रांत में 1.10
लाख हॉर्सपॉवर का इंजन हैं जो पोत को 52 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार प्रदान करता
हैं.
आईएसी विक्रांत को नौसेना को सौपनें के
बाद इन्डियन नेवी द्वारा वर्ष तक समुद्री परिक्षण किया जायेगा, सफलतापूर्वक
परीक्षण के बाद स्वदेशी विमान वाहक - 1 (Indigenous Aircraft Carrier-1) को आईएनएस विक्रांत के नाम से जाना
जायेगा.
यह देश का प्रथम विमानवाहक पोत होगा
जिसपर महिला नौसेना अधिकारियों एवं सैनिकों की भी तैनाती की जाएगी.
यह भी पढ़ें - एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट क्या है
आईएनएस विक्रांत का अर्थ क्या हैं - What
is the meaning of INS Vikrant in Hindi
विक्रांत नाम संस्कृत के शब्द विक्रांत
शब्द से लिया गया हैं जिसका अर्थ साहसी, योद्धा होता हैं. जो शूरवीर हैं अथवा जो
विजेताओं पर भी विजय प्राप्त कर लें वह विक्रांत हैं. विक्रांत का हिंदी में अर्थ
साहसी तथा शाब्दिक अर्थ बाधाओं अथवा सीमाओं के पार जाना हैं.
यह भी पढ़ें - गुरु रविदास का जीवन परिचय
आईएनएस विक्रांत फुल फॉर्म क्या हैं - What
is INS Vikrant full form in Hindi
Full
Form of INS Vikrant Indian Naval Ship Vikrant हैं तथा आईएनएस विक्रांत का फुल फॉर्म हिंदी
में भारतीय नौसेना पोत विक्रांत हैं.
आईएनएस विक्रांत का कूट नाम क्या हैं - What is the code name of INS Vikrant
आईएनएस विक्रांत का कोड नाम आईएसी - 1 हैं.
आईएनएस विक्रांत का आदर्श वाक्य क्या
हैं - What
is the motto of INS Vikrant
आईएनएस विक्रांत का मोटो जयेम सं युधि स्पृधः हैं, जिसका हिंदी में अर्थ हम युद्ध
में शत्रुओं पर पूर्ण विजय पायें हैं. इसका दूसरा अर्थ मैं उन लोगों को हराता हूँ
जो मेरे खिलाफ लड़ते हैं.
आईएनएस विक्रांत का आदर्श वाक्य ऋग्वेद
से लिया गया हैं जिसे सुनकर सभी देशवासियों को गर्व की अनुभूति होती हैं.
यह भी पढ़ें - विश्व सामाजिक न्याय दिवस क्यों मनाया
जाता हैं
आईएनएस विक्रांत का इतिहास क्या हैं - What is the history of INS Vikrant in Hindi
भारत ने वर्ष 1957 में ब्रिटेन से एचएमएस हरक्यूलिस नाम
का एक जंगी जहाज ख़रीदा था जिसका नाम आईएनएस विक्रांत रखते हुए रखा गया वर्ष 1961 में कमीशन किया गया था.
वर्ष 1971 के युद्ध में आईएनएस विक्रांत ने अपने
सीहॉक लड़ाकू विमानों से दुश्मनों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था.
आईएनएस विक्रांत को दिनांक 31 जनवरी 1997 को भारतीय नौसेना से रिटायर कर दिया
गया.
सेवानिवृत होने के 25 वर्षों बाद आईएनएस विक्रांत को लगभग 76 प्रतिशत स्वदेशी स्टील, उपकरणों,
डिज़ाइन एवं तकनीक द्वारा पुनः निर्माण किया गया हैं.
नया आईएनएस विक्रांत के निर्माण का आर्डर वर्ष 2004 में दिया गया था जिसके निर्माण की
शुरुआत दिनांक 28
फरवरी 2009 को कोच्चि में हुई थी. हालाँकि इसके
डिज़ाइन का कार्य वर्ष 1999
से ही प्रारंभ कर दिया गया था.
दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को आईएसी विक्रांत पहली बार पानी में
तैरना शुरू किया और दिनांक 12
अगस्त 2013 को लॉन्च किया गया.
आईएसी विक्रांत दिनांक 28 जुलाई 2022 को बन कर तैयार हो गया था जिसका दिनांक
02 सितम्बर 2022 को कमीशन किया गया. आईएनएस विक्रांत पर लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर उतारने
का ट्रायल्स अर्थात् एविएशन ट्रायल नवम्बर 2022 से शुरू किया जायेगा जो कि जून 2023 तक चलेगा.
यह भी पढ़ें - बसंत पंचमी कब हैं और कैसे मनाई जाती हैं
आईएनएस विक्रांत 1971 की कहानी - INS
Vikrant 1971 Story in Hindi
भारत ने वर्ष 1957 में ब्रिटेन की रॉयल नेवी से एचएमएस
हरक्यूलिस नाम का एक जंगी जहाज ख़रीदा था जिसका नाम बदलकर आईएनएस विक्रांत रखा गया
और इसे वर्ष 1961
में कमीशन किया गया था.
आईएनएस विक्रांत ने वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में बहुत
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने सीहॉक लड़ाकू विमानों से दुश्मनों के ठिकानों को
नेस्तनाबूत कर दिया था.
वहीँ आईएनएस विक्रांत 1971 की विशेषताएं एवं विवरण की बात करें
तो पुराना आईएनएस विक्रांत की लम्बाई 700 फीट, युद्ध पोत की स्पीड 46 किलोमीटर प्रति घंटा थी. पुराने आईएनएस विक्रांत में 40 हजार हार्सपावर का इंजन लगा था और विमान
वाहक पोत पर 1110 नौसैनिक एवं अधिकारी रह सकते थे.
यह
भी पढ़ें - होलिका
दहन कब हैं और क्यों मनाया जाता हैं
आईएनएस विक्रांत 2022 का लोकार्पण कब किया गया हैं - When
was INS Vikrant 2022 launched
भारतीय नौसेना के पहले स्वदेशी
विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत 2022
का जलावतरण दिनांक 02 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार को किया गया हैं.
आईएनएस विक्रांत 2022 का लोकार्पण किसने किया हैं - Who
has inaugurated INS Vikrant 2022
देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर
आईएनएस विक्रांत 2022 का जलावतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र
दामोदर दास मोदी ने किया हैं.
आईएनएस विक्रांत 2022 का लोकार्पण कहाँ किया गया हैं - Where
has INS Vikrant 2022 been launched
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान
वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का अनावरण कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड में किया हैं.
आईएनएस विक्रांत 2022 का निर्माण किसने किया हैं - Who
built INS Vikrant 2022
आईएसी विक्रांत का निर्माण केन्द्रीय
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र की शिपिंग
कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया हैं. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भारत सरकार के
पूर्ण स्वामित्व की एक मिनी रत्न कंपनी हैं जिसका मुख्य काम पोत निर्माण एवं
मरम्मत करना हैं.
आईएनएस विक्रांत को किसने डिज़ाइन किया
हैं - Who
designed INS Vikrant
आईएसी विक्रांत को भारतीय नौसेना के इन
हाउस युद्धपोत डिज़ाइन ब्यूरो (Warship
Design Bureau - WDB) द्वारा डिजाइन किया गया हैं.
यह
भी पढ़ें - होली
कब हैं और क्यों मनाई जाती हैं
आईएनएस विक्रांत का निर्माण कैसे हुआ - How INS Vikrant was built in Hindi
आईएनएस विक्रांत में लगभग 76 प्रतिशत सामान स्वदेशी निर्मित हैं.
विक्रांत के निर्माण में उपयोग हुए विशेष स्टील को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया से
तैयार करवाया गया हैं, जिसे तैयार करने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास
प्रयोगशाला और भारतीय नौसेना ने भी सहयोग दिया हैं.
आईएसी विक्रांत के निर्माण में
इस्तेमाल हुए स्टील, इलेक्ट्रिक केबल, पाइप, वॉल्व, हल बोट्स, एयर कंडीशन,
रेफ्रिजरेशन प्लांट्स एवं स्टेयरिंग आदि से जुड़े कलपुर्जों का निर्माण देश में ही
किया गया हैं.
भारत के कई औद्योगिक निर्माण इकाईयों
जैसे भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, किर्लोस्कर, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, एलएंडटी,
जीआरएसई, वार्टसिला इंडिया एवं केल्ट्रॉन और 100 से भी अधिक माध्यम एवं लघु उद्योग
कंपनियों ने विमान वाहक पोत के उपकरणों का निर्माण किया हैं.
यह
भी पढ़ें - राम
नवमी कब हैं और क्यों मनाई जाती हैं
आईएनएस विक्रांत 2022
विवरण क्या हैं - What
is INS Vikrant 2022 Details in Hindi
आईएसी विक्रांत की बनावट भविष्य को
ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं. आईएनएस विक्रांत का कुल क्षेत्रफल 2.5 एकड़ हैं, जिसमे 18 फ्लोर और 2400 कम्पार्टमेंट बनाये गए हैं.
आईएनएस विक्रांत से इतनी विद्युत् का उत्पादन होगा
जिससे 5000 घरों को रोशन किया जा सकता हैं, इसके
अतिरिक्त इसका फ्लाइंग डेक दो फ़ुटबाल मैदानों से भी बड़ा हैं.
आईएनएस विक्रांत के निर्माण में 2500 किलोमीटर लंबे केबल का उपयोग किया गया
हैं यह लगभग कोच्चि से काशी तक की दूरी के बराबर हैं.
विक्रांत में 21 हजार टन विशेष ग्रेड स्टील और 150 किलोमीटर लम्बाई से भी अधिक पाइप का
प्रयोग किया गया हैं.
इसके अतिरिक्त महिला कर्मियों हेतु
विशेष केबिन भी बनाया गया हैं.
यह
भी पढ़ें - रथयात्रा
कब है और क्यों मनाया जाता हैं
आईएनएस विक्रांत 2022
का वजन - Weight of INS Vikrant
2022
आईएनएस विक्रांत 2022
का वजन 45000 टन हैं.
आईएनएस विक्रांत 2022
की लम्बाई और चौड़ाई - Length
and width of INS Vikrant 2022
लंबाई - 262 मीटर (860 फीट)
चौड़ाई - 62 मीटर (203 फीट)
ऊंचाई - 59 मीटर (194 फीट)
ड्राफ्ट - 8.4 मीटर (28 फीट)
गहराई - 25.6 मीटर (84 फीट)
डेक - 14
फ्लाइंग डेक एरिया -
12500
स्क्वायर मीटर
आईएनएस विक्रांत 2022 ऊर्जा स्त्रोत - INS
Vikrant 2022 Energy Source
4 × जनरल इलेक्ट्रिक LM2500+ गैस टर्बाइन (88 मेगावाट बिजली का उत्पादन)
2 × एलेकॉन COGAG गियरबॉक्स
आईएनएस विक्रांत 2022 प्रणोदन - INS
Vikrant 2022 Propulsion
दो शाफ़्ट
आईएनएस विक्रांत 2022 इंजन - INS Vikrant 2022 Engine
इंजन - इलेक्ट्रिक टरबाइन
इंजन पॉवर –
1.10
लाख हॉर्सपॉवर
आईएनएस विक्रांत 2022 गति - INS Vikrant 2022 Speed
गति - 30 kn (56 किमी प्रति घंटा अथवा 35 मील प्रति घंटा)
रेंज - 8000 एनएमआई (15000 किमी अथवा 9200 मील)
आईएनएस विक्रांत एक बार में बिना रुके 7500 नॉटिकल मील (13 हजार किमी) की दूरी तय कर सकता हैं.
आईएनएस विक्रांत 2022 कर्मी दल - INS
Vikrant 2022 crew
चालक दल के 196 अधिकारी
नाविक 1449 (वायु चालक दल सहित)
आईएनएस विक्रांत 2022 सेंसर और प्रसंस्करण प्रणाली - INS
Vikrant 2022 Sensor and Processing System
Elta
EL/M-2248 MF-STAR AESA मल्टीफ़ंक्शन रडार
सेलेक्स RAN-40L
3D L-बैंड
एयर सर्विलांस रडार
यह भी पढ़ें - CTET
Syllabus in Hindi PDF Download
आईएनएस विक्रांत 2022 की विशेषताएं क्या हैं - What
are the features of INS Vikrant 2022 in Hindi
आईएसी विक्रांत की विशेषताएं (INS Vikrant
2022 Specification in Hindi) निम्नलिखित हैं.
आईएनएस विक्रांत में विमानों की क्षमता
- Aircraft
capacity in INS Vikrant 2022
आईएनएस विक्रांत 2022 में 30 लड़ाकू विमान की तैनाती की जायेगी,
जिसमे प्रमुख रूप से कामोव केए-31 अर्ली वार्निंग हेलीकॉप्टर्स, मिकोयान
मिग-29 फाइटर प्लेन, एमएच-60 आर सीहॉक मल्टीरोल हेलीकॉप्टर्स और भारतीय एचएएल द्वारा निर्मित एडवांस्ड
लाइट ध्रुव हेलीकॉप्टर्स शामिल हैं.
आईएसी विक्रांत पर 20 लड़ाकू विमान और 10 हेलिकॉप्टर तैनात होंगे. विक्रांत
युद्धपोत से भारत में निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एलसीए तेजस भी उड़ान भर सकते
हैं.
यह भी पढ़ें - UPTET
Syllabus in Hindi PDF Download
आईएनएस विक्रांत के हथियार - Weapons
of INS Vikrant 2022
आईएनएस विक्रांत 2022 में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को
तैनात किया जायेगा. ब्रह्मोस मिसाइल 4300 किमी प्रति घंटा की स्पीड से 400 किलोमीटर तक के लक्ष्य को निशाना बना
सकती हैं, इसे कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता हैं.
आईएनएस विक्रांत विमान वाहक पोत में
वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम लगाया गया हैं जिससे 32 से भी अधिक बराक-8 मिसाइल लॉन्च की जा सकती हैं. इस
मिसाइल के हार्ड टू किल डेटोनेशन सिस्टम द्वारा 60 किलो वॉरहेड ले जाया जा सकता हैं. यह
मिसाइल जमीन से हवा में 500
मीटर से 100 किलोमीटर तक बचाव एवं हमला कर सकती
हैं. बराक-8
मिसाइल की अधिकतम स्पीड 2469 किमी प्रति घंटा हैं.
आईएसी विक्रांत में 76 मिमी की ड्यूल पर्पज कैनन के साथ
रिमोट से चलने वाले 4
ओटोब्रेडा लगे हैं.
आईएनएस विक्रांत में 360 डिग्री घूमने वाली 2.5 फीट की कैलिबर तोप लगाई गई हैं जिसकी गोलियों की रेंज लगभग 15-20 किमी तक होती हैं.
आईएनएस विक्रांत विमानवाहक पोत में 360 डिग्री घूमने वाले क्लोज इन वेपन
सिस्टम और 4
एके 630 लगाये गए हैं जिसकी मारक क्षमता 10000 राउंड्स प्रति मिनट होती हैं. इसकी एक
प्रमुख विशेषता यह हैं कि इसे सिर्फ एक व्यक्ति ही ऑपरेट कर सकता हैं.
यह भी पढ़ें - Global
Hunger Index PDF
आईएनएस विक्रांत में सुरक्षा प्रबंध - Security Management at INS Vikrant 2022
आईएसी विक्रांत में एंटी सर्फेस, एंटी
एयर वॉरफेयर और एंटी सबमरीन जैसे अत्याधुनिक सुरक्षा सिस्टम लगाये गए हैं. इन
मॉडर्न सुरक्षा उपकरणों की सहायता से बाहरी गतिविधियों को परख कर त्वरित जवाबी
कार्यवाही किया जा सकता हैं.
आईएनएस विक्रांत में चिकित्सा सुविधा - Medical Facility at INS Vikrant 2022
आईएसी विक्रांत में 16 बेड का एक अस्पताल बनाया गया हैं जिसमे
5 मेडिकल ऑफिसर्स एवं 16 पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे.
आईएनएस विक्रांत के प्राइमरी मेडिकल
कॉम्प्लेक्स में मॉडर्न ऑपरेशन थियेटर, महिला वार्ड, जनरल वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, डेंटल,
फिजियोथैरेपी क्लिनिक, रेडियोलॉजी विंग, अल्ट्रासोनोग्राफी, एक्सरे, सीटी स्कैन,
पैथोलॉजी, लेबोरेटरी एवं आईसीयू जैसी सुविधाएँ दी गई हैं.
सीटी स्कैन वाले क्षेत्र में रेडिएशन
से सुरक्षा के लिए लेड माउंटेड दीवारों का निर्माण किया गया हैं.
आईएनएस विक्रांत में भोजन की सुविधा - Food facility at INS Vikrant 2022
आईएसी विक्रांत में आधुनिक किचन की
व्यवस्था की गई हैं जिसमे भोजन बनाने के लिए चपाती मेकर, इडली मेकर्स, बड़े
बॉयलर्स, इलेक्ट्रिक स्टोव जैसे अत्याधुनिक आटोमेटिक मशीन लगाई गई हैं.
इन मशीनों की सहायता से लगभग 5000 थाली भोजन तथा 01 घंटे में 3000 रोटियां बनाई जा सकती हैं. बर्तन साफ़
करने के लिए ऑटोमेटेड डिशवाशर्स लगाया गया हैं.
आईएनएस विक्रांत का हैंगर बे - Hangar Bay of INS Vikrant 2022
हैंगर बे उस स्थान को कहते हैं जहाँ
विमानों को रखा एवं मेंटेनेंस का कार्य किया जाता हैं. आईएनएस विक्रांत के हैंगर
बे का साइज़ फुटबाल के दो मैदानों से भी अधिक बड़ा हैं जहाँ एक साथ 20 एयरक्राफ्ट रखे जा सकते हैं.
आईएनएस विक्रांत में हैंगर बे को
फ्लाइट डेक से पाँच डेक नीचे बनाया गया हैं जहाँ से विमानों को फ्लाइट डेक तक लाने
के लिए दो एलिवेटर्स भी लगाया गया हैं.
आईएनएस विक्रांत का फ्लाइट डेक - Flight Deck of INS Vikrant 2022
किसी भी विमानवाहक पोत का सबसे
महत्वपूर्ण हिस्सा उसका फ्लाइट डेक एरिया होता हैं. आईएनएस विक्रांत का फ्लाइंग
डेक एरिया
12500
स्क्वायर मीटर में फैला हैं जहाँ पर एक साथ 12 फाइटर जेट और 06 हेलिकॉप्टर रखे जा सकते हैं.
फ्लाइट डेक पर एक छोटा और एक बड़ा रनवे
बनाया गया हैं. फ्लाइट डेक पर मिलिट्री गेड नॉन स्किड पेंट की कोटिंग और
रीफ्यूलिंग की व्यवस्था की गई हैं.
आईएनएस विक्रांत का ऑपरेशन रूम - Operation Room of INS Vikrant 2022
आईएनएस विक्रांत का ऑप्स रूम बहुत
महत्वपूर्ण स्थान हैं, किस गन को कब प्रयोग करना हैं, कौन सा फाइटर जेट भेजना हैं,
कैरियर बैटल ग्रुप का फ़ॉर्मेशन क्या होगा, की प्लानिंग यही की जाती हैं. इसके
अलावा रडार कंट्रोल्स, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक चार्ट्स और वेपंस
कंट्रोल्स एवं सेंसर्स ऑप्स रूम में ही लगे होते हैं.
यह भी पढ़ें - ICC
T20 World Cup Schedule PDF
आईएनएस विक्रांत की कीमत क्या हैं - What
is the cost of INS Vikrant
आईएसी विक्रांत को बनाने में लगभग 20 हजार करोड़ रूपया की लागत आई हैं.
आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस
विक्रांत में क्या अंतर हैं -
What is the difference between INS Vikramaditya and INS Vikrant 2022 in Hindi
आईएनएस विक्रमादित्य की लम्बाई 284 मीटर एवं 60 चौड़ाई मीटर हैं. आईएनएस विक्रमादित्य की स्पीड 30 नॉटिकल मील हैं. आईएनएस विक्रमादित्य
में 22 डेक हैं और 1600 क्रू मेम्बर रह सकते हैं. विमानवाहक पोत विक्रमादित्य 18 मेगावाट विद्युत् उत्पादन कर सकता हैं.
यह भी पढ़ें - SBI
PO Syllabus in Hindi PDF Download
भारतीय नौसेना का नया ध्वज क्या हैं - What
is the new flag of Indian Navy
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम
स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत के अनावरण के साथ ही भारतीय नौसेना के नए
पताका का भी अनावरण किया हैं, इसी के साथ भारतीय नौसेना को गुलामी के निशान से भी
आजादी मिल गई हैं.
पताका एक प्रकार का राष्ट्रीय ध्वज
होता हैं जो युद्धपोतों एवं विमानों पर लगाया जाता हैं जिससे सशस्त्र बल की शाखा
अथवा इकाई के विशेष प्रतीक चिन्ह के साथ प्रदर्शित होता हैं.
इंडियन नेवी का नया फ्लैग छत्रपति
शिवाजी महाराज से प्रेरित हैं. नए नौसेना ध्वज में सफ़ेद ध्वज के सबसे ऊपर बायीं
तरफ तिरंगा हैं. धवज के दायीं तरफ मध्य भाग में नौसैनिक चिह्न क्रेस्ट हैं, जो कि
अष्टकोणीय आकार एवं गहरे नीले तथा स्वर्णिम रंग से बना हैं. इस पर इंडियन नेवी का
आदर्श वाक्य शं नो वरुण: अर्थात् वरुण जल के देवता हैं, लिखा हैं.
भारतीय नौसेना ध्वज का नीला रंग भारतीय
नौसेना की जल शक्ति को दर्शाता हैं और अष्टकोणीय आकृति छत्रपति शिवाजी महाराज के
निशान से प्रेरित हैं.
यह भी पढ़ें - UP
Lekhpal Syllabus in Hindi PDF Download
INS
Vikrant FAQ - IAC Vikrant frequently asked questions
in Hindi
प्रश्न - आईएनएस विक्रांत कब रिटायर हुआ था?
उत्तर - आईएनएस विक्रांत दिनांक 31 जनवरी 1997 को सेवानिवृत्त हुआ था.
प्रश्न - भारतीय नौसेना का मोटो क्या हैं?
उत्तर - इंडियन नेवी मोटो इन हिंदी शं नो
वरुण: अर्थात् वरुण जल के देवता हैं.
प्रश्न - INS
Vikrant Commissioning Date क्या हैं?
उत्तर - आईएनएस विक्रांत कमीशन दिनांक 02 सितम्बर 2022 दिन शुक्रवार हैं.
प्रश्न - INS
Full Form क्या हैं?
उत्तर - Full Form of INS Indian Naval Ship हैं.
प्रश्न - INS
Full Form in Hindi क्या हैं?
उत्तर - आईएनएस का फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय
नौसेना पोत हैं.
प्रश्न - INS
Vikrant cost in Doller क्या हैं?
उत्तर - INS Vikrant cost in USD US$2.9 billion
हैं.
प्रश्न - INS
Vikrant cost in Rupees क्या हैं?
उत्तर - INS Vikrant 2022 Cost 20 हजार करोड़ रूपया हैं.
प्रश्न - आईएनएस विक्रांत पहचान पताका संख्या
क्या हैं?
उत्तर - INS Vikrant Identification Pennant
number R11 हैं.
प्रश्न - आईएसी विक्रांत फुल फॉर्म क्या हैं?
उत्तर - स्वदेशी विमान वाहक
(Indigenous Aircraft Carrier)
प्रश्न - भारत के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर
हैं?
उत्तर - भारत के पास 02 विमानवाहक युद्धपोत हैं.
प्रश्न - पाकिस्तान के पास कितने एयरक्राफ्ट
कैरियर हैं?
उत्तर - पाकिस्तान के पास एक भी विमानवाहक पोत
नहीं हैं.
प्रश्न - चीन के पास कितने एयरक्राफ्ट कैरियर हैं?
उत्तर - चाइना के पास 03 विमानवाहक पोत हैं.
प्रश्न - विक्रांत किसका जहाज था?
उत्तर - आईएनएस विक्रांत ब्रिटिश रॉयल नेवी का
जहाज था जिसका नाम एचएमएस हरक्यूलिस था.
प्रश्न - आईएनएस विक्रांत को किसने बनाया हैं?
उत्तर - आईएसी विक्रांत को कोचीन शिपयार्ड
लिमिटेड ने बनाया हैं.
प्रश्न - आईएनएस विक्रांत को बनाने में कितना
खर्चा आया है?
उत्तर - आईएसी विक्रांत को बनाने में 20 हजार करोड़ रूपया लगा हैं.
प्रश्न - आईएनएस विक्रांत की लम्बाई कितनी है?
उत्तर - आईएसी विक्रांत की लम्बाई 262 मीटर हैं.
प्रश्न - आईएनएस विक्रांत की चौड़ाई कितनी हैं?
उत्तर - आईएसी विक्रांत की चौड़ाई 62 मीटर हैं.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सूची
पीडीएफ
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article
आईएनएस विक्रांत 2022 क्या हैं in
Hindi पसंद
आया होगा.
आज के Article में आपने INS
Vikrant 2022 Specification in Hindi, INS Vikrant Ship Details in Hindi, IAC
Vikrant Commission एवं INS
Vikramaditya vs INS Vikrant Which is better in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की हैं.
यदि आपको What
is INS Vikrant 2022 in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment
कीजिये एवं Article
आईएनएस विक्रांत क्या हैं in
Hindi को
अधिक से अधिक लोगों को Share
कीजिये.
यह भी पढ़ें - DSSSB
Assistant Law Officer / Legal Assistant Syllabus in Hindi PDF
यह भी पढ़ें - SSC
CHSL Syllabus in Hindi PDF Download
यह भी पढ़ें - UPSSSC
PET Syllabus in Hindi PDF Download
0 Comments