RRB ALP Syllabus 2025 PDF Download in Hindi | RRB ALP Exam Pattern 2025 in Hindi | RRB ALP Selection Process in Hindi

रेलवे सहायक लोको पायलट 2025 सिलेबस पीडीएफ | रेलवे सहायक लोको पायलट चयन प्रक्रिया 2025 पीडीएफ | Railway Assistant Loco Pilot Selection Process 2025 in Hindi | Railway Assistant Loco Pilot Syllabus PDF 2025 in Hindi | Railway Assistant Loco Pilot Exam Pattern 2025 PDF

आज इस लेख के द्वारा RRB ALP Syllabus 2025 PDF Download in English, लोको पायलट सिलेबस PDF Download, RRB Syllabus PDF in Hindi, RRB Exam Pattern in Hindi एवं RRB Assistant Loco Pilot Syllabus PDF in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

Join Sarkari File

WhatsApp Channel

Telegram Channel

 

रेलवे सहायक लोको पायलट पाठ्यक्रम हिंदी में - Railway Assistant Loco Pilot Syllabus in Hindi PDF

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board - RRB), भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) के पदों पर चयन हेतु भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करता हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) की भर्ती - 2025 के अंतर्गत् कुल 9970 पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी सहायक लोको पायलट रिक्रूटमेंट 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी भी जारी कर दिया हैं.

रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा 2025 हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए रेलवे एएलपी सिलेबस 2025 पीडीएफ एवं रेलवे एएलपी सेलेक्शन प्रोसेस 2025 पीडीएफ के बारें में भलीभांति जानकारी होना अतिआवश्यक हैं, जिससे उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आसानी से सफलता प्राप्त कर सकता हैं.

उम्मीदवार यहाँ से रेलवे सहायक लोको पायलट सीबीटी 1, सीबीटी 2, सीबीएटी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और रेलवे एएलपी एग्जाम पैटर्न 2025 पीडीएफ के अनुसार तैयारी करके रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर सकते हैं.

आरआरबी सहायक लोको पायलट सिलेबस क्या हैं और आरआरबी सहायक लोको पायलट एग्जाम पैटर्न क्या हैं, के बारें में इस लेख के द्वारा जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

रेलवे लोको पायलट सिलेबस 2025 पीडीएफ - RRB ALP Syllabus 2025 in Hindi

लेख का नाम

रेलवे सहायक लोको पायलट सिलेबस 2025 पीडीएफ

भर्ती बोर्ड का नाम

रेलवे भर्ती बोर्ड

परीक्षा का नाम

सहायक लोको पायलट (एएलपी) की भर्ती - 2025

विज्ञापन संख्या

सीईएन / 01 / 2025

विज्ञापन तिथि

29 मार्च 2025

पद नाम

सहायक लोको पायलट

पद संख्या

9970

वेतनमान

7वें सीपीसी में लेवल 2 - 19900-63200

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

परीक्षा का माध्यम

ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट

श्रेणी

सिलेबस

परीक्षा तिथि CBT 1

जल्द सूचित किया जायेगा  

परीक्षा तिथि CBT 2

जल्द सूचित किया जायेगा  

परीक्षा तिथि CBAT

जल्द सूचित किया जायेगा  

दस्तावेज सत्यापन DV

जल्द सूचित किया जायेगा

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.rrbapply.gov.in/

 

RRB ALP Syllabus 2025 PDF Download in Hindi

आरआरबी सहायक लोको पायलट चयन प्रक्रिया क्या हैं - What is RRB ALP Selection Process 2025 in Hindi

रेलवे एएलपी चयन प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होती हैं. रेलवे सहायक लोको पायलट सेलेक्शन हेतु अभ्यर्थियों को प्रत्येक चरण अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना आवश्यक होता हैं.

1 - वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा (CBT-1)

2 - वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा (CBT-2)

3 - कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (CBAT)

4 - दस्तावेज सत्यापन (DV)

5 - चिकित्सा परीक्षण (ME)

यदि अभ्यर्थी लिखित परीक्षा, योग्यता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण में से किसी भी चरण में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो अभ्यर्थी को आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा.

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट परीक्षा योजना क्या हैं - What is RRB ALP Exam Pattern PDF in Hindi

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा पैटर्न पांच चरणों में निर्धारित किया हैं जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित प्रथम चरण परीक्षा, वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित द्वितीय चरण परीक्षा, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण होता हैं.

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट प्रथम चरण परीक्षा पैटर्न क्या हैं - What is RRB ALP CBT 1 Exam Pattern in Hindi

आरआरबी सहायक लोको पायलट प्रथम चरण सीबीटी 1 परीक्षा में गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता विषय के वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के चार खंड होते हैं.

विषय

प्रश्न संख्या

अधिकतम अंक

समय

गणित

75

75

60 मिनट

(01 घंटा)

मानसिक क्षमता

सामान्य विज्ञान

सामान्य जागरूकता

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट प्रथम चरण लिखित परीक्षा पैटर्न - RRB ALP CBT 1 Written Exam Pattern 2025 in Hindi

A - आरआरबी सहायक लोको पायलट प्रथम चरण लिखित परीक्षा 2025 (RRB ALP Written Examination) में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय (Objective type multiple choice questions - MCQ’s) प्रकार के होते हैं.

B - आरआरबी सहायक लोको पायलट सीबीटी 1 लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र (RRB ALP Examination Question Papers) में गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता विषय के चार खंड होते हैं.

C - रेलवे एएलपी सीबीटी 1परीक्षा में कुल 75 प्रश्न आते हैं.

D - रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होता हैं.

E - आरआरबी सहायक लोको पायलट प्रथम चरण परीक्षा अवधि 01 घंटा (60 मिनट) होती हैं.

F - रेलवे सहायक लोको पायलट स्टेज 1 परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता हैं. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती का प्रावधान है.

G - आरआरबी एएलपी परीक्षा प्रश्नपत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आते हैं.

H - रेलवे सहायक लोको पायलट स्टेज 1परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अर्थात् ऑनलाइन परीक्षा होगी.

I - आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसमे न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किया जायेगा.

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट द्वितीय चरण परीक्षा पैटर्न क्या हैं - What is RRB ALP CBT 2 Exam Pattern in Hindi

आरआरबी सहायक लोको पायलट द्वितीय चरण सीबीटी 2 परीक्षा में दो भाग होंगे. भाग ए प्रश्न पत्र में गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क एवं बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग विषय के वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन खंड होते हैं. भाग बी प्रश्नपत्र में अभ्यर्थी के सम्बंधित ट्रेड विषय का वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों का एक खंड होगा.

 

भाग - ए एग्जाम पैटर्न

विषय

प्रश्न संख्या

अधिकतम अंक

समय

गणित

100

100

90 मिनट

(01 घंटा 30 मिनट)

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क

बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग

 

भाग - बी एग्जाम पैटर्न (क्वालीफाइंग टेस्ट न्यूनतम योग्यता प्रतिशत – 35%)

अभ्यर्थी की योग्यता

ट्रेड पसंद का विषय

प्रश्न संख्या

अधिकतम अंक

समय

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक, वायरमैन, आर्मेचर और क्वायल वाइंडर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक

75

75

60 मिनट

(01 घंटा)

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

मैकेनिक रेडियो एवं टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक

मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

फिटर, मिलराइट अथवा मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वाहन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

मैकेनिक मोटर वाहन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन टर्नर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट द्वितीय चरण लिखित परीक्षा पैटर्न - RRB ALP CBT 2 Written Exam Pattern 2025 in Hindi

A - आरआरबी सहायक लोको पायलट द्वितीय चरण लिखित परीक्षा 2025 (RRB ALP Written Examination) में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय (Objective type multiple choice questions - MCQ’s) प्रकार के होते हैं.

B - आरआरबी सहायक लोको पायलट सीबीटी 2 लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र (RRB ALP Examination Question Papers) भाग ए प्रश्न पत्र में गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क एवं बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग विषय के वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन खंड होते हैं. भाग बी प्रश्नपत्र में अभ्यर्थी के सम्बंधित ट्रेड विषय का वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों का एक खंड होगा.

C - रेलवे एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा भाग ए में 100 प्रश्न और भाग बी में 75 प्रश्न आते हैं.

D - रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होता हैं.

E - आरआरबी सहायक लोको पायलट द्वितीय चरण भाग ए परीक्षा अवधि 90 मिनट और भाग बी परीक्षा अवधि 60 मिनट होती हैं.

F - रेलवे सहायक लोको पायलट स्टेज 2 परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता हैं. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती का प्रावधान है.

G - आरआरबी एएलपी परीक्षा प्रश्नपत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आते हैं.

H - रेलवे सहायक लोको पायलट स्टेज 2 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अर्थात् ऑनलाइन परीक्षा होगी.

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण परीक्षा पैटर्न क्या हैं - What is RRB ALP CBAT Exam Pattern in Hindi

आरआरबी सहायक लोको पायलट द्वितीय चरण सीबीटी 2 भाग ए में प्राप्त अंक और सीबीटी 2 भाग बी परीक्षा में अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों में से आठ गुना अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण के लिए शार्टलिस्ट किया जायेगा.

कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण में अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टेस्ट बैटरी / सेक्शन को उत्तीर्ण करना होगा.

सीबीएटी परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगी. सीबीएटी परीक्षा में नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं हैं.

कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण में न्यूनतम अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टेस्ट बैटरी / सेक्शन में न्यूनतम 42 अंकों का T Score प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट अंतिम चयन - RRB ALP Final Selection 2025 in Hindi

रेलवे सहायक लोको पायलट पद पर चयन हेतु अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, योग्यता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण में क्वालीफाई करना होगा. रेलवे सहायक लोको पायलट फाइनल सेलेक्शन के लिए सीबीटी 2 भाग ए लिखित परीक्षा के अंकों और सीबीएटी में अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों में श्रेष्ठता के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

आरआरबी सहायक लोको पायलट सीबीटी 2 भाग ए लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और सीबीएटी में प्राप्त अंकों का वेटेज 70:30 अनुपात में होगा.

 

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस क्या हैं - What is RRB ALP Syllabus in Hindi

रेलवे भर्ती बोर्ड, सहायक लोको पायलट की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम भी निर्धारित करता हैं. यहाँ आरआरबी सहायक लोको पायलट सिलेबस पीडीएफ इन हिंदी निम्नवत दिया गया हैं.

 

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 सिलेबस क्या हैं - What is RRB ALP CBT 1 Syllabus in Hindi

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में गणित, मानसिक क्षमता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता विषय से प्रश्न पूंछे जाते हैं. आरआरबी एएलपी सीबीटी - 1 विषय अनुसार सिलेबस निम्नवत हैं.

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट गणित सिलेबस - RRB ALP Math Syllabus PDF in Hindi 2025

संख्या प्रणाली

बोडमॉस

दशमलव

भिन्न

महत्तम समापवर्तक

लघुत्तम समापवर्तक

अनुपात एवं समानुपात

प्रतिशत

क्षेत्रमिति

समय और कार्य

समय और दूरी

सरल और चक्रवृद्धि ब्याज

लाभ और हानि

बीजगणित

ज्यामिति

त्रिकोणमिति

प्राथमिक सांख्यिकी

वर्गमूल

आयु गणना

घड़ी और कैलेण्डर

टंकी और पाइप

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट मानसिक क्षमता सिलेबस - RRB ALP Mental Ability Syllabus PDF in Hindi 2025

अक्षर और संख्या श्रृंखला

कोडिंग - डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर)

सादृश्य

वृहत एवं लघु

क्रम एवं रैंकिंग

संबंध

समूह से भिन्न को अलग करना

कैलेण्डर एवं घड़ी

पज़ल

निगमनात्मक तर्क / कथन विश्लेषण एवं निर्णय

रक्त सम्बन्ध

इनपुट - आउटपुट

वर्णमाला परीक्षण 

दिशा सम्बन्धी

सीटिंग अरेंजमेंट

विश्लेष्णात्मक एवं निर्णय लेना

शब्द निर्माण

आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण

प्रभावी तर्क

अन्तर्निहित भावों का विनिश्चय करना

अंकगणितीय ऑपरेशन

कथन, तर्क और धारणाएं

समानताएं और अंतर

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट सामान्य विज्ञान सिलेबस - RRB ALP General Science Syllabus PDF in Hindi 2025

भौतिकी विज्ञान (10वीं कक्षा का स्तर)

रसायन विज्ञान (10वीं कक्षा का स्तर)

जीव विज्ञान (10वीं कक्षा का स्तर)

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट सामान्य जागरूकता सिलेबस - RRB ALP General Awareness Syllabus PDF in Hindi 2025

समसामयिक

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

खेल जगत

संस्कृति

व्यक्तित्व

अर्थशास्त्र

राजनीति

पुरस्कार और सम्मान

देश, राजधानी और मुद्राएँ

महत्वपूर्ण दिवस

अनुसंधान एवं खोज

महत्वपूर्ण पुस्तक और लेखक

 

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 सिलेबस क्या हैं - What is RRB ALP CBT 2 Syllabus in Hindi

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में दो भाग होंगे. भाग ए प्रश्न पत्र में गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क और बुनियादी विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विषय से प्रश्न पूंछे जाते हैं. भाग बी प्रश्नपत्र में सम्बंधित ट्रेड विषय से प्रश्न पूंछे जाते हैं. आरआरबी एएलपी सीबीटी - 2 विषय अनुसार सिलेबस निम्नवत हैं.

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट गणित सिलेबस - RRB ALP Mathmatics Syllabus PDF in Hindi 2025

संख्या प्रणाली

बोडमॉस

दशमलव

भिन्न

महत्तम समापवर्तक

लघुत्तम समापवर्तक

अनुपात एवं समानुपात

प्रतिशत

क्षेत्रमिति

समय और कार्य

समय और दूरी

सरल और चक्रवृद्धि ब्याज

लाभ और हानि

बीजगणित

ज्यामिति

त्रिकोणमिति

प्राथमिक सांख्यिकी

वर्गमूल

आयु गणना

घड़ी और कैलेण्डर

टंकी और पाइप

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क सिलेबस - RRB ALP General Intelligence and Reasoning Syllabus PDF in Hindi 2025

अक्षर और संख्या श्रृंखला

कोडिंग - डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर)

सादृश्य

वृहत एवं लघु

क्रम एवं रैंकिंग

संबंध

समूह से भिन्न को अलग करना

कैलेण्डर एवं घड़ी

पज़ल

निगमनात्मक तर्क / कथन विश्लेषण एवं निर्णय

रक्त सम्बन्ध

इनपुट - आउटपुट

वर्णमाला परीक्षण 

दिशा सम्बन्धी

सीटिंग अरेंजमेंट

विश्लेष्णात्मक एवं निर्णय लेना

शब्द निर्माण

आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण

प्रभावी तर्क

अन्तर्निहित भावों का विनिश्चय करना

अंकगणितीय ऑपरेशन

कथन, तर्क और धारणाएं

समानताएं और अंतर

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग सिलेबस - RRB ALP Basic Science and Engineering Syllabus PDF in Hindi 2025

इंजीनियरिंग (ड्राइंग अनुमान, दृश्य, ड्राइंग उपकरण, रेखाएं, ज्यामितीय आंकड़ें और प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व)

ईकाइयां

माप

द्रव्यमान वजन और घनत्व

कार्य शक्ति और ऊर्जा

गति और वेग

ऊष्मा और तापमान

बुनियादी विद्युत

लीवर और सरल मशीनें

व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य

पर्यावरण शिक्षा

आईटी साक्षरता

 

आरआरबी सहायक लोको पायलट ट्रेड / विषय सिलेबस - RRB ALP Trade / Subject Syllabus PDF in Hindi 2025

अभ्यर्थी की योग्यता

ट्रेड पसंद का विषय

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक, वायरमैन, आर्मेचर और क्वायल वाइंडर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

मैकेनिक रेडियो एवं टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक

मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

फिटर, मिलराइट अथवा मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वाहन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन

मैकेनिक मोटर वाहन, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन टर्नर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक

 

RRB ALP Syllabus PDF Download in Hindi / English

संस्था - रेलवे भर्ती बोर्ड

पद - सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot- ALP)

वर्ष - 2025

पेज संख्या - 07

भाषा - हिंदी, अंग्रेजी

Source / Credits - रेलवे भर्ती बोर्ड / drive.google.com

 

RRB ALP Syllabus PDF Download Hindi | English

 

RRB ALP Syllabus FAQ - RRB Assistant Loco Pilot Syllabus frequently asked questions

प्रश्न -  RRB Full Form in English क्या हैं?

उत्तर - Full Form of RRB in English Railway Recruitment Board हैं.

प्रश्न -  RRB Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - आरआरबी फुल फॉर्म हिंदी में रेलवे भर्ती बोर्ड हैं.

प्रश्न - आरआरबी सहायक लोको पायलट परीक्षा में साक्षात्कार होता हैं?

उत्तर - रेलवे एएलपी भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता हैं

प्रश्न - आरआरबी एएलपी परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर - आरआरबी एएलपी एग्जाम के सीबीटी 1 में एक प्रश्नपत्र और सीबीटी 2 में दो प्रश्नपत्र होते है.

प्रश्न - रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे?

उत्तर - आरआरबी एएलपी एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जायेंगे.

प्रश्न - आरआरबी सहायक लोको पायलट परीक्षा के लिए कितने प्रयास होते हैं?

उत्तर - रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा में उम्मीदवार की उपस्थिति की संख्या की कोई सीमा नहीं है.

प्रश्न - आरआरबी सहायक लोको पायलट के पेपर कैसे होते हैं?

उत्तर - रेलवे सहायक लोको पायलट एग्जाम ऑनलाइन होता है.

प्रश्न - आरआरबी सहायक लोको पायलट में नेगेटिव मार्किंग कितनी हैं?

उत्तर - रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग होती है.

प्रश्न -  RRB ALP Full Form in English क्या हैं?

उत्तर - Full Form of RRB ALP in English Railway Recruitment Board Assistant Loco Pilot हैं.

प्रश्न -  RRB ALP Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - आरआरबी एएलपी फुल फॉर्म हिंदी में रेलवे भर्ती बोर्ड सहायक लोको पायलट हैं.

प्रश्न - आरआरबी एएलपी परीक्षा में कितने चरण होते हैं?

उत्तर - रेलवे सहायक लोको पायलट एग्जाम में पांच चरण होते है.

प्रश्न - आरआरबी एएलपी परीक्षा कितने अंक की होती हैं?

उत्तर - रेलवे सहायक लोको पायलट एग्जाम प्रथम चरण परीक्षा 75 अंक और द्वितीय चरण परीक्षा का भाग ए 100 अंक और भाग बी 75 अंक का होता है.

 

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं कि आप सभी पाठकों को आज का लेख आरआरबी सहायक लोको पायलट सिलेबस इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के लेख में आपने RRB ALP CBT 1 Syllabus PDF Download, RRB ALP CBT 2 Syllabus PDF Download, RRB ALP Math Syllabus in Hindi PDF, RRB ALP Reasoning Syllabus in Hindi PDF, RRB ALP Syllabus in Hindi PDF Download के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको RRB ALP Syllabus PDF Free download के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट कीजिये एवं आर्टिकल RRB ALP Syllabus PDF in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - आईपीएल विजेता टीम लिस्ट पीडीएफ

यह भी पढ़ें - खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स क्या हैं

यह भी पढ़ें - यूपीपीएससी आरओ / एआरओ सिलेबस पीडीएफ

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश सार्वजनिक अवकाश तालिका पीडीएफ

यह भी पढ़ें - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा सिलेबस पीडीएफ

Post a Comment

0 Comments