यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा 2024 सिलेबस पीडीएफ | UPSC IES Exam Pattern 2024 in Hindi | UPSC IES Selection Process in Hindi

UPSC IES Syllabus 2024 PDF Download in Hindi | UPSC Indian Economic Service Syllabus PDF 2024 in Hindi | UPSC Indian Economic Service Selection Process 2024 in Hindi | UPSC Indian Economic Service Exam Pattern 2024 PDF

आज इस लेख के द्वारा UPSC IES Syllabus 2024 PDF Download in English, UPSC Syllabus PDF in Hindi, UPSC Exam Pattern in Hindi एवं UPSC Indian Economic Service Syllabus PDF in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा पाठ्यक्रम हिंदी में - UPSC Indian Economic Service Syllabus in Hindi PDF

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission - UPSC), भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) के पदों पर चयन हेतु भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करता हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) भर्ती - 2024 के अंतर्गत् कुल 18 पदों पर भर्ती के लिए यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा रिक्रूटमेंट 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी भी जारी कर दिया हैं.

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2024 हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए यूपीएससी आईईएस सिलेबस 2024 पीडीएफ एवं यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा चयन प्रक्रिया 2024 पीडीएफ के बारें में भलीभांति जानकारी होना अतिआवश्यक हैं, जिससे उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आसानी से सफलता प्राप्त कर सकता हैं.

उम्मीदवार यहाँ से यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा लिखित परीक्षा सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और यूपीएससी आईईएस एग्जाम पैटर्न 2024 पीडीएफ के अनुसार तैयारी करके यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर सकते हैं.

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा सिलेबस क्या हैं और यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा एग्जाम पैटर्न क्या हैं, के बारें में इस लेख के द्वारा जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

यूपीएससी आईईएस सिलेबस 2024 - UPSC IES Syllabus 2024 in Hindi

लेख का नाम

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा सिलेबस 2024 पीडीएफ

भर्ती बोर्ड का नाम

संघ लोक सेवा आयोग

परीक्षा का नाम

भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा - 2024

विज्ञापन संख्या

07 / 2024 आईईएस / आईईएस

विज्ञापन तिथि

10 जनवरी 2024

पद नाम

भारतीय आर्थिक सेवा

पद संख्या

18

वेतनमान

7वें सीपीसी में लेवल 10 – रूपया 56100-177500/-

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

परीक्षा का माध्यम

ऑफलाइन वर्णनात्मक परीक्षा

श्रेणी

सिलेबस

परीक्षा तिथि

21 जून 2024 से

साक्षात्कार तिथि

जल्द सूचित किया जायेगा  

आधिकारिक वेबसाइट

https://upsc.gov.in/

 

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा 2024 सिलेबस पीडीएफ | UPSC IES Exam Pattern 2024 in Hindi

यूपीएससी आईईएस चयन प्रक्रिया क्या हैं - What is UPSC IES Selection Process 2024 in Hindi

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती हैं. यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा सेलेक्शन हेतु अभ्यर्थियों को प्रत्येक चरण अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना आवश्यक होता हैं.

1 - वस्तुनिष्ठ प्रकार के वर्णनात्मक लिखित परीक्षा

2 - साक्षात्कार

यदि अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में से किसी भी चरण में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो अभ्यर्थी को यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा.

 

यूपीएससी आईईएस परीक्षा योजना क्या हैं - What is UPSC IES Exam Pattern PDF in Hindi

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा पैटर्न दो चरणों में निर्धारित किया हैं जिसमे वर्णनात्मक प्रकार की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा होती हैं.

 

यूपीएससी आईईएस परीक्षा पैटर्न क्या हैं - What is UPSC IES Exam Pattern in Hindi

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा लिखित परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और अर्थशास्त्र विषय के चार प्रश्न पत्रों सहित वस्तुनिष्ठ प्रकार के वर्णनात्मक लिखित परीक्षा के छह खंड होते हैं.

विषय

प्रश्न संख्या

अधिकतम अंक

समय

सामान्य अंग्रेजी

-

100

180 मिनट (03 घंटा)

सामान्य अध्ययन

-

100

180 मिनट (03 घंटा)

सामान्य अर्थशास्त्र – I

80

200

180 मिनट (03 घंटा)

सामान्य अर्थशास्त्र – II

80

200

180 मिनट (03 घंटा)

सामान्य अर्थशास्त्र – III

-

200

180 मिनट (03 घंटा)

भारतीय अर्थशास्त्र – IV

-

200

180 मिनट (03 घंटा)

 

यूपीएससी आईईएस लिखित परीक्षा पैटर्न - UPSC IES Written Exam Pattern 2024 in Hindi

A - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा लिखित परीक्षा 2024 (UPSC IES Written Examination) में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न होते हैं.

B - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र (UPSC IES Examination Question Papers) में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और अर्थशास्त्र विषय के चार प्रश्न पत्रों सहित कुल छह खंड होते हैं.

C - यूपीएससी आईईएस परीक्षा के सभी विषयों के प्रश्न पत्र परंपरागत (निबंध) प्रकार के होंगे.

D - यूपीएससी आईईएस परीक्षा प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा में आते हैं.

E - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा लिखित परीक्षा ऑफलाइन प्रकार की होगी.

F - यूपीएससी आईईएस परीक्षा प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा में आते हैं.

 

यूपीएससी आईईएस मौखिक परीक्षा पैटर्न क्या हैं - What is UPSC IES Viva Voce Exam Pattern in Hindi

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा मौखिक परीक्षा में उम्मीदवार का साक्षात्कार सुयोग्य एवं निष्पक्ष विद्वानों के बोर्ड द्वारा किया जायेगा. साक्षात्कार परीक्षा 200 अंकों की होगी. साक्षात्कार बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के स्वाभाविक निर्णय, मानसिक सतर्कता, सामाजिक संगठन की योग्यता, उद्देश्य, मानसिक गुणों, समस्याओं को समझने की शक्ति को अभिव्यक्त करना हैं.

बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के मानसिक सतर्कता आलोचना ग्रहण शक्ति, संतुलित निर्णय और मानसिक सतर्कता, सामाजिक संगठन की योग्यता, चारित्रिक ईमानदारी, नेतृत्व की पहल और क्षमता के मूल्यांकन पर विशेष बल दिया जायेगा.

 

यूपीएससी आईईएस अंतिम चयन - UPSC IES Final Selection 2024 in Hindi

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा पद पर चयन हेतु अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में क्वालीफाई करना होगा. यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा फाइनल सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा के अंकों और मौखिक परीक्षा के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

 

यूपीएससी आईईएस सिलेबस क्या हैं - What is UPSC IES Syllabus in Hindi

संघ लोक सेवा आयोग, भारतीय आर्थिक सेवा सीधी भर्ती के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम भी निर्धारित करता हैं. यहाँ यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा सिलेबस पीडीएफ इन हिंदी निम्नवत दिया गया हैं.

 

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा सिलेबस क्या हैं - What is UPSC IES Syllabus PDF 2024 in Hindi

यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा भर्ती परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और अर्थशास्त्र विषय के चार प्रश्न पत्रों सहित कुल छह खंड से प्रश्न पूंछे जाते हैं.

सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र भारतीय विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर और अर्थशास्त्र विषय प्रश्न पत्र परास्नातक स्तर का होगा. यूपीएससी आईईएस विषय अनुसार सिलेबस निम्नवत हैं.

 

यूपीएससी आईईएस सामान्य अंग्रेजी सिलेबस - UPSC IES General English Syllabus PDF in Hindi 2024

निबंध लेखन

अंग्रेजी भाषा और शब्दावली

अनुच्छेद सारांश या संक्षिप्त लेखन

 

यूपीएससी आईईएस सामान्य अध्ययन सिलेबस - UPSC IES General Studies Syllabus PDF in Hindi 2024

सामान्य ज्ञान

भारतीय राजव्यवस्था और भारत का संविधान

भारत का इतिहास

भूगोल

सम सामयिकी

 

यूपीएससी आईईएस सामान्य अर्थशास्त्र - I सिलेबस - UPSC IES General Economics - I Syllabus PDF in Hindi 2024

भाग क

1 - उपभोक्ता की मांग का सिद्धांत

2 - उत्पादन के सिद्धांत

3 - मूल्य के सिद्धांत

4 - वितरण के सिद्धांत

5 - कल्याण मूलक अर्थशास्त्र

भाग ख - अर्थशास्त्र की गुणात्मक पद्धतियाँ

1 - अर्थशास्त्र की गुणात्मक पद्धतियाँ

2 - सांख्यिकी एवं अर्थमिति विधियाँ

 

यूपीएससी आईईएस सामान्य अर्थशास्त्र - II सिलेबस - UPSC IES General Economics - II Syllabus PDF in Hindi 2024

1 - आर्थिक विचारधारा

2 - राष्ट्रीय आय तथा सामाजिक लेखाकरण की अवधारणा

3 - रोजगार, उत्पादन, मुद्रा स्फीति, मुद्रा और वित्त के सिद्धांत

4 - वित्तीय और पूंजीगत बाज़ार

5 - आर्थिक वृद्धि और विकास

6 - अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र

7 - भुगतान संतुलन

8 - वैश्विक संस्थाएं

 

यूपीएससी आईईएस सामान्य अर्थशास्त्र - III सिलेबस - UPSC IES General Economics - III Syllabus PDF in Hindi 2024

1 - लोक वित्त

2 - पर्यावरण अर्थशास्त्र

3 - औद्योगिक अर्थशास्त्र

4 - राज्य, बाज़ार एवं नियोजन

 

यूपीएससी आईईएस भारतीय अर्थशास्त्र - IV सिलेबस - UPSC IES Indian Economics - IV Syllabus PDF in Hindi 2024

1 - विकास एवं योजना का इतिहास

2 - संघीय वित्त

3 - बजट निर्माण तथा राजकोषीय नीति

4 - निर्धनता, बेरोजगारी तथा मानव विकास

5 - कृषि तथा ग्रामीण विकास सम्बन्धी रणनीतियां

6 - नगरीकरण एवं प्रवास के सम्बन्ध में भारत का अनुभव

7 - उद्योग

8 - श्रम

9 - विदेश व्यापार

10 - मुद्रा तथा बैंकिंग

11 - मुद्रा स्फीति

 

UPSC IES Syllabus PDF Download in Hindi / English

संस्था - संघ लोक सेवा आयोग

पद भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service - IES)

वर्ष - 2024

पेज संख्या - 12

भाषा - हिंदी, अंग्रेजी

Source / Credits - संघ लोक सेवा आयोग / drive.google.com

 

UPSC IES Full Syllabus PDF Download Hindi | English

 

UPSC Indian Economic Service Syllabus PDF 2024 in Hindi

UPSC IES Syllabus FAQ - UPSC Indian Economic Service Syllabus frequently asked questions

प्रश्न -  UPSC Full Form in English क्या हैं?

उत्तर - Full Form of UPSC in English Union Public Service Commission हैं.

प्रश्न -  UPSC Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - यूपीएससी फुल फॉर्म हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग हैं.

प्रश्न - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा में साक्षात्कार होता हैं?

उत्तर - यूपीएससी आईईएस भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार होता हैं

प्रश्न - यूपीएससी आईईएस में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर - यूपीएससी आईईएस एग्जाम छह प्रश्नपत्र होते है.

प्रश्न - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे?

उत्तर - यूपीएससी आईईएस एग्जाम में वर्णनात्मक प्रश्न पूछें जायेंगे.

प्रश्न - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा के पेपर कैसे होते हैं?

उत्तर - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा एग्जाम ऑफलाइन होता है.

प्रश्न -  UPSC IES Full Form in English क्या हैं?

उत्तर - Full Form of UPSC IES in English Union Public Service Commission Indian Economic Service हैं.

प्रश्न -  UPSC IES Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - यूपीएससी आईईएस फुल फॉर्म हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग भारतीय आर्थिक सेवा हैं.

प्रश्न - यूपीएससी आईईएस परीक्षा में कितने चरण होते हैं?

उत्तर - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा एग्जाम में दो चरण होते है.

प्रश्न - यूपीएससी आईईएस परीक्षा कितने अंक की होती हैं?

उत्तर - यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा लिखित परीक्षा 1000 अंक और साक्षात्कार परीक्षा 200 अंक की होती है.

प्रश्न - भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी कहाँ काम करते हैं?

उत्तर - भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी की नियुक्ति भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में समूह क अधिकारी के रूप में की जाती हैं.

प्रश्न - भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी का क्या काम होता हैं?

उत्तर - भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी भारत सरकार की आर्थिक नीति बनाने एवं लागू कराने का महत्वपूर्ण काम करता हैं. आईईएस अधिकारी राजकीय खर्च का प्रबंधन करने, केन्द्रीय बजट तैयार करने, आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने, राजस्व संकलन और वित्तीय क्षेत्र को विनियमित करने का कार्य करते हैं.

प्रश्न - क्या इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम हर साल होता हैं?

उत्तर - भारतीय आर्थिक सेवा भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता हैं.

 

UPSC Indian Economic Service Syllabus PDF 2024 in Hindi

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं कि आप सभी पाठकों को आज का लेख यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा सिलेबस इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के लेख में आपने UPSC Indian Economic Service Syllabus and Eligibility, UPSC IES Syllabus PDF Download, UPSC IES Economics Syllabus in Hindi PDF, UPSC IES Syllabus in Hindi PDF Download के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको UPSC IES Syllabus PDF Free download के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट कीजिये एवं आर्टिकल UPSC IES Syllabus PDF in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - ग्लोबल हंगर इंडेक्स लिस्ट पीडीएफ

यह भी पढ़ें - नाटो क्या हैं

यह भी पढ़ें - आईपीएल विजेता टीम लिस्ट पीडीएफ

यह भी पढ़ें - KVS Assistant Commissioner Syllabus PDF

यह भी पढ़ें - CTET Syllabus in Hindi PDF Download 

Post a Comment

0 Comments