रेलवे कर्मचारियों को 01-01-2024 से प्रभावी संशोधित दरों पर महंगाई भत्ता प्रदान करने के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड सर्कुलर आरबीई सं. 26 / 2024 पीडीएफ

Latest Railway Board Circulars regarding Grant of Dearness Allowance to Railway Employees - Revised rate effective from 01.01.2024 PDF Download | Indian Railway DA Circular PDF 2024 in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा Latest Railway Board Circulars PDF, Railway Board Orders PDF, Indian Railway Circular PDF, Railway Board Letters PDF एवं Railway Board Commercial Circulars PDF के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

भारतीय रेलवे बोर्ड सर्कुलर - Railway Board Letters PDF in Hindi

रेलवे बोर्ड सर्कुलर 2024 संख्या: पीसी-VII / 2016 / आई / 7 / 2 / 1 (पीसी-VII सं. 213)

रेलवे बोर्ड ऑर्डर 2024 दिनांक: 15-03-2024

 

भारतीय रेलवे परिपत्र - Indian Railway Circular PDF in Hindi

मंत्रालय का नाम

रेल मंत्रालय, भारत सरकार

सर्कुलर विषय

रेलवे कर्मचारियों को दिनांक 01-01-2024 से प्रभावी संशोधित दरों पर महंगाई भत्ता प्रदान करने के सम्बन्ध में

आरबीई संख्या

26 / 2024

सर्कुलर नंबर

पीसी-VII / 2016 / आई / 7 / 2 / 1 (पीसी-VII सं. 213)

सर्कुलर तिथि

15-03-2024

श्रेणी

रेलवे सर्कुलर

आधिकारिक वेबसाइट

https://indianrailways.gov.in/

 

मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे सर्कुलर - Railway Board Orders and Circulars in Hindi

रेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली (Ministry of Railway, Govt of India, New Delhi) के भारतीय रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली (Railway Board, New Delhi) द्वारा दिनांक: 15-03-2024 को रेलवे कर्मचारियों को दिनांक 01 जनवरी 2024 से देय महंगाई भत्ता मूल वेतन के 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की संशोधित दर से भुगतान महंगाई भत्ता करने के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड सर्कुलर संख्या: पीसी-VII / 2016 / आई / 7 / 2 / 1 (पीसी-VII सं. 213), रेलवे बोर्ड आदेश दिनांक: 15-03-2024 नवीनतम भारतीय रेल मंत्रालय सर्कुलर पीडीएफ इन हिंदी जारी किया गया है.

रेल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान मार्च 2024 के वेतन के वितरण की तारीख से पहले नहीं किया जायेगा.

केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्द का आशय पे मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर में प्राप्त वेतन से हैं और इसमें कोई अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं हैं.

महंगाई भत्ता पारिश्रमिक का विशिष्ट तत्व ही रहेगा और इसे नियम 1303 (एफआर 9(21)), भारतीय रेलवे स्थापना संहिता, वॉल्यूम-II (छठा संस्करण – 1987) दूसरा नया पुनर्मुद्रण 2005 की परिधि के भीतर वेतन के रूप में नहीं माना जायेगा.

 

रेलवे कर्मचारियों को 01-01-2024 से प्रभावी संशोधित दरों पर महंगाई भत्ता प्रदान करने के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड सर्कुलर आरबीई सं. 26 / 2024 पीडीएफ

Railway Board Directorate Circulars PDF in Hindi

विभाग - भारतीय रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय  

पेज संख्या - 04

भाषा हिंदी, अंग्रेजी

Source/Credits - भारतीय रेलवे बोर्ड / drive.google.com / indianrailways.gov.in

 

रेलवे बोर्ड सर्कुलर पीडीएफ डाउनलोड

 

Railway Board Circulars PDF

Railway Board Orders FAQ - Railway Board Circulars frequently asked questions

प्रश्न - Latest Indian Railways News Today क्या हैं?

उत्तर - DA Latest News Today के अनुसार रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के जनवरी 2024 डियरनेस एलाउंस (Dearness Allowance January 2024) को मूल वेतन के 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किये जाने का आदेश निर्गत किया हैं.

प्रश्न - Latest Railway Board Circulars Download कैसे करें?

उत्तर - ऊपर दिए गए लिंक से रेलवे बोर्ड सर्कुलर डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न - Railway Board Circulars संख्या क्या हैं?

उत्तर - रेलवे बोर्ड परिपत्र संख्या पीसी-VII / 2016 / आई / 7 / 2 / 1  (पीसी-VII सं.213) हैं.

प्रश्न - Railway Board orders and circulars कब जारी किया गया हैं?

उत्तर - मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे सर्कुलर दिनांक 15-03-2024 को जारी किया गया हैं.

प्रश्न - Railway DA 2024 Circular PDF कब जारी किया गया हैं?

उत्तर - दिनांक 15-03-2024 को DA for Railway Employees 2024 notification PDF जारी किया गया हैं.

प्रश्न - रेलवे कर्मचारियों को डीए कब मिलेगा?

उत्तर - भारतीय रेलवे जनवरी डीए 2024 का आदेश जारी कर दिया गया हैं.

प्रश्न - वर्ष 2024 में रेलवे के लिए DA भत्ता कितना हैं?

उत्तर - भारतीय रेलवे कर्मचारी जनवरी 2024 महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हैं.

 

Railway Board Circulars PDF

निष्कर्ष

आप सभी पाठकों को आज का लेख रेलवे कर्मचारियों को दिनांक 01-01-2024 से प्रभावी संशोधित दरों पर महंगाई भत्ता प्रदान करने के सम्बन्ध में इंडियन रेलवे सर्कुलर पीडीएफ इन हिंदी पसंद आया होगा.

यदि आपको महत्वपूर्ण लेटेस्ट रेलवे बोर्ड सर्कुलर पीडीएफ के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट कीजिये एवं लेख Ministry of Railways Departments Circulars PDF को अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बढ़ी हुई संशोधित दर से महंगाई भत्ते के भुगतान के सम्बन्ध में मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस सर्कुलर

यह भी पढ़ें - रेलवे पेंशनरों / परिवार पेंशनरों को बढ़ी हुई संशोधित दर से महंगाई राहत के भुगतान के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड सर्कुलर

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सेवायोजित पारिवारिक पेंशन भोगियों को महंगाई राहत का भुगतान अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में वित्त विभाग शासनादेश

Post a Comment

0 Comments