आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ | RRB RPF SI Notification 2024 PDF Download | RRB RPF SI Apply Online 2024

आरआरबी आरपीएफ एसआई (कार्यकारी) भर्ती 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ | रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ | RRB RPF SI Apply Online Form 2024 | RRB RPF SI Notification PDF Download | RRB RPF SI Application Form 2024

आज आप इस लेख के द्वारा RRB RPF SI Syllabus, RRB RPF SI Exam Date, RRB RPF SI cut off, RRB RPF SI Job Profile, RRB RPF SI Medical Test Details, RRB RPF SI Qualification, RRB RPF SI Vacancy 2024 Date एवं RRB RPF SI Salary के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई अधिसूचना 2024 पीडीएफ - RRB RPF SI Recruitment 2024 Notification PDF in Hindi

रेलवे आरपीएफ एसआई 2024 विज्ञापन संख्यारेसुब (आरपीएफ) 01 / 2024

रेलवे आरपीएफ एसआई भर्ती विज्ञापन तिथि – 15-04-2024

 

RRB RPF SI Bharti 2024 Apply online in Hindi

लेख का नाम

रेलवे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ

परीक्षा संस्था का नाम

रेलवे भर्ती बोर्ड

परीक्षा का नाम

रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में उपनिरीक्षक (कार्यकारी) की भर्ती - 2024

विज्ञापन तिथि

15 अप्रैल 2024

पद नाम

उपनिरीक्षक (कार्यकारी)

पद संख्या

452

वेतनमान

7वें सीपीसी में लेवल 6 – रूपया 35400-112400/-

श्रेणी

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

परीक्षा तिथि CBT

जल्द सूचित किया जायेगा  

पीईटी / पीएमटी

जल्द सूचित किया जायेगा  

दस्तावेज सत्यापन DV

जल्द सूचित किया जायेगा  

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.rrbapply.gov.in/

 

रेलवे आरपीएफ एसआई (कार्यकारी) अधिसूचना 2024 - RRB RPF SI (Executive) Notification 2024 PDF

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board - RRB) ने दिनांक 15 अप्रैल 2024 को आरआरबी आरपीएफ एसआई वैकेंसी 2024 के अंतर्गत् रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) भर्ती हेतु कुल 452 पदों के लिए आरआरबी आरपीएफ एसआई रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी कर दिया हैं. जिसकी परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जायेगा.

भारतीय रेलवे मंत्रालय में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो रेलवे आरपीएफ उपनिरीक्षक (कार्यकारी) भर्ती 2024 के लिए इच्छुक हो और शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक मापन तथा चिकित्सा मानक सहित अन्य आवश्यक पात्रता पूर्ण करते हैं, वह उम्मीदवार आरआरबी आरपीएफ एसआई (एग्जीक्यूटिव) रिक्रूटमेंट से सम्बंधित पात्रता मानदण्ड, आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आरआरबी आरपीएफ एसआई पाठ्यक्रम की जानकारी हेतु आधिकारिक विज्ञापन का अध्ययन करके आरआरबी आरपीएफ / आरपीएसएफ उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

 

आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ | RRB RPF SI Notification 2024 PDF Download

आरआरबी फुल फॉर्म क्या हैं - What is RRB Full Form in Hindi

आरआरबी फुल फॉर्म हिंदी में रेलवे भर्ती बोर्ड हैं.

Full Form of RRB in English Railway Recruitment Board हैं.

 

आरपीएफ फुल फॉर्म क्या हैं - What is RPF Full Form in Hindi

आरपीएफ फुल फॉर्म हिंदी में रेलवे सुरक्षा बल हैं.

Full Form of RPF in English Railway Protection Force हैं.

 

आरआरबी आरपीएफ एसआई फुल फॉर्म क्या हैं - What is RRB RPF SI Full Form in Hindi

आरआरबी आरपीएफ एसआई फुल फॉर्म हिंदी में रेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक हैं.

Full Form of RRB RPF SI in English Railway Recruitment Board Railway Protection Force Sub-Inspector हैं.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई महत्वपूर्ण तिथि - RRB RPF SI Important Date 2024

1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 15-04-2024

2 - आवेदन की अंतिम तिथि – 14-05-2024

3 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 14-05-2024

4 - आवेदन फॉर्म संशोधन तिथि - 15-05-2024 से 24-05-2024 तक

5 - परीक्षा तिथि CBT - जल्द सूचित किया जायेगा 

6 - एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - परीक्षा से पूर्व सूचित किया जायेगा

 

रेलवे आरपीएफ एसआई आवेदन शुल्क क्या हैं - What is RRB RPF SI Application Fee 2024

श्रेणी

परीक्षा शुल्क

सामान्य

500/-

ईडब्लूएस

500/-

ओबीसी

500/-

अनुसूचित जाति

250/-

अनुसूचित जनजाति

250/-

दिव्यांगजन

250/-

महिला सभी वर्ग

250/-

आवेदन फॉर्म संशोधन शुल्क

250/-

आरआरबी एसआई (कार्यकारी) रेलवे सुरक्षा बल भर्ती परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग एवं यूपीआई द्वारा किया जायेगा.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई पात्रता मानदण्ड क्या हैं - What is RRB RPF SI Eligibility Criteria 2024

आरआरबी आरपीएफ उपनिरीक्षक (कार्यकारी) पात्रता मानदण्ड (Railway RPF SI Eligibility) निम्नवत हैं.

 

1 - रेलवे आरपीएफ एसआई आयु सीमा क्या हैं - What is RRB RPF SI Age Limit 2024

रेलवे सुरक्षा बल एसआई (कार्यकारी) हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिये. अभ्यर्थियों की आयु की गणना दिनांक 01 जुलाई 2024 से की जाएगी.नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी.

 

2 - रेलवे आरपीएफ एसआई शैक्षणिक योग्यता क्या हैं - What is RRB RPF SI Educational Qualification 2024

1 - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री.

 

3 - रेलवे आरपीएफ एसआई शारीरिक पात्रता क्या हैं - What is the RRB RPF SI Physical eligibility 2024

रेलवे आरपीएफ एसआई (कार्यकारी) शारीरिक दक्षता योग्यता और शारीरिक मापन योग्यता निम्नवत हैं.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई शारीरिक दक्षता मानदंड क्या हैं - What is the RRB RPF SI PET eligibility 2024

आरआरबी आरपीएफ एसआई दौड़ मानदंड (RPF SI running time)

श्रेणी

दौड़ की दूरी (मी0)

समय (मिनट)

पुरुष

1600

06:30

महिला

800

04:00

 

आरआरबी आरपीएफ एसआई लंबी कूद और ऊँची कूद मानदंड

श्रेणी

लंबी कूद (फीट)

ऊँची कूद (फीट)

पुरुष

14

03.09

महिला

09

03

 

रेलवे आरपीएफ एसआई शारीरिक माप मानदंड क्या हैं - What is the RRB RPF SI PMT eligibility 2024

आरआरबी आरपीएफ एसआई ऊंचाई मानदंड और छाती माप मानदंड निम्नवत हैं.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई ऊंचाई पात्रता क्या हैं - What is RRB RPF SI height eligibility

श्रेणी

पुरुष

महिला

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस

165

157

0जा0 / 00जा0

160

152

गढ़वालियों, गोरखाओं, मराठाओं, डोगरा, कुमाऊँनी और सरकार द्वारा निर्धारित अन्य श्रेणी

163

155

 

रेलवे आरपीएफ एसआई छाती माप क्या हैं - What is RRB RPF SI Chest measurement 2024

केवल पुरुष अभ्यर्थियों हेतु

श्रेणी

छाती (बिना फुलाए)

छाती (फुलाने के बाद)

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस

80 सेमी

85 सेमी

0जा0 / 00जा0

76.2 सेमी

81.2 सेमी

गढ़वालियों, गोरखाओं, मराठाओं, डोगरा, कुमाऊँनी और सरकार द्वारा निर्धारित अन्य श्रेणी

80 सेमी

85 सेमी

 

रेलवे आरपीएफ एसआई रिक्तियां कितनी हैं - How much are the RRB RPF SI Vacancies 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल उपनिरीक्षक भर्ती के अंतर्गत् कुल 452 पदों पर भर्ती हेतु इंडियन रेलवे आरपीएफ एसआई (कार्यकारी) भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया हैं.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई वर्गवार रिक्तियां कितनी हैं - RRB RPF SI Category wise Vacancies 2024

पदनाम

श्रेणी

सामान्य

0जा0

00जा0

ओबीसी

ईडब्लूएस

योग

एसआई (कार्यकारी)

पुरुष

157

57

28

104

38

384

महिला

28

10

05

18

07

68

कुल योग

-

185

67

33

122

45

452

 

रेलवे आरपीएफ एसआई में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज - Documents required for application in RRB RPF SI

1 - उम्मीदवार का फोटोग्राफ JPEG फार्मेट में 30-70 KB फाइल साइज़ में.

2 - उम्मीदवार का हस्ताक्षर JPEG फार्मेट में 30-70 KB फाइल साइज़ में.

3 - यदि आप ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत् आवेदन कर रहे हैं तो ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र.

4 - अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र पीडीएफ फाइल अधिकतम 500KB साइज़ में.

5 - जन्मतिथि प्रमाणपत्र

6 - शैक्षणिक प्रमाणपत्र

7 - आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / पैनकार्ड / अन्य वैध पहचान पत्र

 

रेलवे आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें - How to fill RRB RPF SI Recruitment 2024 Online Form apply

1 - सर्वप्रथम इंडियन रेलवे ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.

2 - अब होम पेज पर Recruitment विकल्प क्लिक कीजिये.

3 - आप जिस ज़ोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस आरआरबी ज़ोन पर क्लिक कीजिये.

4 - अब RPF 01/2024 (Sub-Inspector) के सामने आवेदन करे विकल्प क्लिक कीजिये.

5 - अब एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे, जहाँ Apply सेक्शन में Create An Account विकल्प क्लिक कीजिये. जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2024 की एएलपी,तकनीशियन या आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए पंजीकरण कर लिया हैं वह अभ्यर्थी उसी भर्ती परीक्षा के यूज़र आईडी और पासवर्ड की सहायता से सीधे लॉगिन कर सकते हैं.

6 - ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए चेक बॉक्स में टिक करके प्रोसीड बटन क्लिक कीजिये.

7 - अब आपके सामने आरआरबी आरपीएफ एसआई ऑनलाइन फॉर्म 2024 खुल जायेगा जहाँ आप निर्धारित कॉलम में सभी विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जाति, शैक्षणिक योग्यता को दर्ज कीजिये.

8 - इसके बाद निर्धारित साइज़ के अनुसार हस्ताक्षर, फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कीजिये.

9 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी आरपीएफ एसआई परीक्षा शुल्क का भुगतान कीजिये.

10 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके RRB RPF SI Application form Download कर लीजिये अथवा प्रिंट ले लीजिये.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई चयन प्रक्रिया क्या हैं - What is RRB RPF SI Selection Process 2024

आरआरबी आरपीएफ एसआई चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी.

1 - वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा (CBT)

2 - शारीरिक दक्षता परीक्षा / शारीरिक मापन परीक्षण

3 - दस्तावेज सत्यापन (DV)

 

रेलवे आरपीएफ एसआई एग्जाम पैटर्न क्या हैं - What is RRB RPF SI Exam Pattern 2024

विषय

प्रश्न संख्या

अधिकतम अंक

समय

अंकगणित

35

35

90 मिनट

(01 घंटा 30 मिनट)

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क

35

35

सामान्य जागरूकता

50

50

कुल योग

120

120

 

रेलवे आरपीएफ एसआई परीक्षा का माध्यम क्या हैं - RRB RPF SI Medium of Examination 2024

आरआरबी आरपीएफ / आरपीएसएफ उपनिरीक्षक सीबीटी प्रश्न हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओँ असमिया, ऊर्दू, बंगाली, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उड़िया, मणिपुरी, मराठी, कोंकणी, मलयालम, गुजराती और कन्नड़ में उपलब्ध रहेंगे. सीबीटी प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा और चुनी गई भाषा में प्रदर्शित होंगे.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई परीक्षा केंद्र - RRB RPF SI Exam Center 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी आरपीएफ उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा केंद्र सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य शहरों में बनाये हैं.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें - How to Download RRB RPF SI Admit Card 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल एसआई भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के द्वारा आरआरबी आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई मुफ्त यात्रा सुविधा क्या हैं - RRB RPF SI Free Travel Facility 2024

आरआरबी रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार मुफ्त रेल यात्रा सुविधा के लिए पात्र होंगे. उनके ई कॉल लेटर में ही स्लीपर क्लास मुफ्त रेल यात्रा प्राधिकरण (रेलवे पास) शामिल होगा.

आरआरबी आरपीएफ / आरपीएसएफ उपनिरीक्षक परीक्षा हेतु अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को रेल गाड़ी आरक्षण के लिए टिकट बुकिंग काउंटर पर अपने ई कॉल लेटर और स्व प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी जमा करके रेल आरक्षण करवाने की अनुमति दी जाएगी. यात्रा के दौरान अभ्यर्थी को मूल जाति प्रमाण पत्र और मूल पहचान पत्र साथ रखना होगा.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई परीक्षा शुल्क की वापसी सुविधा क्या हैं - RRB RPF SI Refund of Examination Fee 2024

आरआरबी आरपीएफ / आरपीएसएफ उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क वापसी योग्य हिस्सा रूपया 400/- अथवा रूपया 250/- प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र में अभ्यर्थी के बैंक खाता विवरण देना होगा.

आरआरबी आरपीएफ / आरपीएसएफ एसआई प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार बैंक प्रभार शुल्क काटकर शेष धनराशि अभ्यर्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई रिजल्ट - RRB RPF SI Result 2024

आरआरबी आरपीएफ उपनिरीक्षक परीक्षा के सभी चरणों की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई वेतनमान क्या हैं - What is RRB RPF SI Salary 2024

रेलवे आरपीएफ / आरपीएसएफ एसआई भर्ती परीक्षा के द्वारा चयनित आरपीएफ एसआई (कार्यकारी) एवं आरपीएसएफ एसआई (कार्यकारी) को 7वें वेतन मैट्रिक्स के लेवल 06 में बेसिक वेतन 35400-112400/- पे स्केल में प्रारम्भिक मूल वेतन 35400/- रूपया प्रतिमाह के साथ लागू नियमों के अनुसार स्वीकार्य भत्तें देय होंगे.

श्रेणी ए के शहर में आवास किराया भत्ता, महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्तों सहित आरआरबी आरपीएफ एसआई सैलरी लगभग 70000/- रूपया प्रतिमाह होगी. वहीँ आयकर, एनपीएस सहित अन्य कटौती के बाद RRB RPF SI in hand Salary per month लगभग 60000/- रूपया प्रतिमाह होगी.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई पोस्टिंग कहाँ होगी - Where will be the RRB RPF SI Posting place 2024

रेलवे आरपीएफ एसआई वैकेंसी 2024 भर्ती परीक्षा द्वारा नवचयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग विभिन्न रेलवे जोन में स्थित मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों, थाना कार्यालय, चौकी कार्यालय में की जाएगी.

 

रेलवे आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 महत्वपूर्ण लिंक - RRB RPF SI Recruitment 2024 Important Links

ऑनलाइन आवेदन

अधिसूचना डाउनलोड हिंदी | अंग्रेजी

भारतीय रेलवे ऑफिसियल वेबसाइट

 

RRB RPF SI Notification 2024 PDF Download

RRB RPF SI Recruitment 2024 FAQ - RRB RPF SI Notification frequently asked questions in Hindi

प्रश्न - आरआरबी आरपीएफ उपनिरीक्षक भर्ती 2024 का फॉर्म कब भरा जायेगा?

उत्तर - रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 ऑनलाइन फॉर्म 15-04-2024 से भरा जायेगा.

प्रश्न - मैं रेलवे आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 एग्जाम के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूँ?

उत्तर - RRB official website https://www.rrbapply.gov.in/ के द्वारा रेलवे आरपीएफ एसआई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई एग्जाम कब होगा?

उत्तर - रेलवे आरपीएफ एसआई परीक्षा तिथि की सूचना जल्द घोषित की जाएगी.

प्रश्न - RRB RPF SI last date to apply 2024 क्या हैं?

उत्तर - Railway RPF SI last date to apply 2024 apply online तिथि 14-05-2024 हैं.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई की परीक्षा कैसे दी जाती हैं?

उत्तर - रेलवे आरपीएफ उपनिरीक्षक परीक्षा ऑनलाइन होती हैं.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई की सैलरी कितनी होती हैं?

उत्तर - रेलवे आरपीएफ उपनिरीक्षक सैलरी लगभग 70000/- रूपया प्रतिमाह होती हैं.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता हैं?

उत्तर - आरआरबी आरपीएफ एसआई के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की श्रेणीवार आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष और न्यूनतम स्नातक डिग्री होना चाहिये.

प्रश्न - RRB RPF SI Age Limit 2024 क्या हैं?

उत्तर - आरआरबी आरपीएफ एसआई श्रेणीवार आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष तक हैं.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई की भर्ती कब आएगी 2024?

उत्तर - आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती 15-04-2024 को आएगी.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई 2024 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर - आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती के लिए विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.

प्रश्न - आरआरबी आरपीएफ उपनिरीक्षक 2024 में कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर - आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 के लिए 452 रिक्तियां घोषित की गई हैं.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई 2024 के लिए आयु सीमा क्या हैं?

उत्तर - रेलवे आरपीएफ उपनिरीक्षक श्रेणीवार आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष तक हैं.

प्रश्न - क्या एक बीटेक छात्र आरआरबी आरपीएफ उपनिरीक्षक के लिए आवेदन कर सकता हैं?

उत्तर - बीटेक पासआउट छात्र आरआरबी रेलवे आरपीएफ उपनिरीक्षक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता हैं.

प्रश्न - रेलवे सुरक्षा बल एसआई केंद्रीकृत रोजगार सूचना संख्या क्या हैं?

उत्तर - आरआरबी आरपीएफ एसआई सीईएन रेसुब (आरपीएफ) 01 / 2024 हैं.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ एसआई योग्यता क्या हैं?

उत्तर - आरआरबी रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स एसआई के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की श्रेणीवार आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष और न्यूनतम स्नातक डिग्री होना चाहिये.

प्रश्न - रेलवे आरपीएफ उपनिरीक्षक का क्या काम होता हैं?

उत्तर - रेलवे आरपीएफ एसआई का मुख्य कार्य रेल यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और स्टेशनों की सुरक्षा करना होता है साथ ही आतंकवादी या अन्य किसी दुर्घटना या संकट में सहायता करना होता हैं.

 

RRB RPF SI Notification 2024 PDF Download

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं कि आज के लेख रेलवे आरआरबी आरपीएफ उपनिरीक्षक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के लेख में आपने RRB RPF SI 2024 Notification PDF Download, RRB RPF SI Age Limit एवं RRB RPF SI Recruitment 2024 Notification PDF के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको RRB RPF SI Notification PDF 2024 in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट कीजिये एवं आर्टिकल आरआरबी आरपीएफ एसआई 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - आईपीएल शेड्यूल पीडीएफ

यह भी पढ़ें - CTET Syllabus in Hindi PDF Download

यह भी पढ़ें - आरआरबी सहायक लोको पायलट सिलेबस पीडीएफ

यह भी पढ़ें - तेलंगाना कैबिनेट मंत्री सूची पीडीएफ

यह भी पढ़ें - यूपीपीएससी आरओ / एआरओ सिलेबस पीडीएफ 

Post a Comment

0 Comments