पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ | Patna High Court Assistant 2023 Notification PDF | Patna High Court Assistant Notification PDF 2023 | Patna High Court Recruitment 2023 Notification PDF
आज आप इस लेख के द्वारा Patna
High Court Assistant Syllabus, Patna High Court Assistant Exam Date, Patna High Court Assistant cut off, Patna
High Court Assistant Job Profile एवं Patna High Court Assistant Exam Pattern
के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
यह भी पढ़ें - केवीएस पीआरटी संगीत सिलेबस पीडीएफ
पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 अधिसूचना - Patna
High Court Assistant Recruitment 2023 Notification in Hindi
पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 विज्ञापन संख्या – PHC
/ 01 / 2023
पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती विज्ञापन
तिथि – 03-02-2023
यह भी पढ़ें - केवीएस वाइस प्रिंसिपल सिलेबस पीडीएफ
पटना उच्च न्यायालय सहायक अधिसूचना 2023 - Patna High Court Assistant Notification 2023
पटना उच्च न्यायालय, पटना (High
Court of Judicature at Patna) ने दिनांक 03 फरवरी 2023 को पटना उच्च न्यायालय के अधिकारी और
कर्मचारी (भर्ती, नियुक्ति, पदोन्नति और सेवा एवं
आचरण की अन्य शर्तें) नियम, 2021 के अंतर्गत् सहायक (ग्रुप बी) भर्ती हेतु कुल 550 पदों के लिए पटना हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट
नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी कर दिया हैं.
ऐसे अभ्यर्थी जो पटना हाईकोर्ट सहायक
भर्ती के लिए इच्छुक हो और शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक पात्रता पूर्ण करते हैं,
वह उम्मीदवार पटना उच्च न्यायालय रिक्रूटमेंट से सम्बंधित आवेदन तिथि, परीक्षा
तिथि, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान एवं पटना उच्च न्यायालय सहायक
पाठ्यक्रम की जानकारी हेतु आधिकारिक विज्ञापन का अध्ययन करके पटना हाईकोर्ट
असिस्टेंट भर्ती परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - केवीएस प्रिंसिपल सिलेबस पीडीएफ
पीएचसी फुल फॉर्म क्या हैं - What is PHC Full Form in Hindi
पीएचसी फुल फॉर्म हिंदी में पटना उच्च
न्यायालय हैं.
Full
Form of PHC in English Patna High Court हैं.
यह भी पढ़ें - KVS
Assistant Commissioner Syllabus PDF
पटना उच्च न्यायालय सहायक महत्वपूर्ण
तिथि - Patna
High Court Assistant Important Date
1 - आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 06-02-2023
2 - आवेदन की अंतिम तिथि – 07-03-2023
3 - परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 09-03-2023
4
-
परीक्षा तिथि प्रारम्भिक
-
30-04-2023
5 - एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से पूर्व सूचित किया जायेगा
यह भी पढ़ें - गुजरात कैबिनेट मंत्री सूची पीडीएफ
पटना उच्च न्यायालय सहायक आवेदन शुल्क - Patna
High Court Assistant Application Fee
श्रेणी |
परीक्षा शुल्क |
सामान्य |
1200/- |
ईडब्लूएस |
1200/- |
बीसी, ईबीसी |
1200/- |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति |
600/- |
दिव्यांगजन |
600/- |
पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, आईएमपीएस, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट, क्रेडिट
कार्ड एवं इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा किया जायेगा.
यह भी पढ़ें - एफआईएच हॉकी विश्वकप क्या हैं
पटना उच्च न्यायालय सहायक पात्रता
मानदण्ड - Patna
High Court Assistant Eligibility Criteria
पटना हाईकोर्ट असिस्टेंट ग्रुप बी
पात्रता मानदण्ड निम्नवत हैं.
यह भी पढ़ें - फीफा विश्व कप क्या हैं
1 - पटना उच्च न्यायालय सहायक आयु सीमा - Patna
High Court Assistant Age Limit
पटना हाईकोर्ट असिस्टेंट हेतु आवेदन
करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये. अभ्यर्थियों की आयु
की गणना दिनांक 01
जनवरी 2023 से की जाएगी.नियमानुसार अधिकतम आयु
सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी. श्रेणी अनुसार अधिकतम आयु सीमा निम्नवत हैं.
श्रेणी कोड |
श्रेणी |
अधिकतम आयु |
01 |
सामान्य, ईडब्लूएस (पुरुष) |
37 वर्ष |
02 |
सामान्य, ईडब्लूएस (महिला) |
40 वर्ष |
03 |
बीसी, ईबीसी (पुरुष, महिला) |
40 वर्ष |
04 |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष, महिला) |
42 वर्ष |
05 |
दिव्यांगजन (समस्त श्रेणी) |
47 वर्ष |
यह भी पढ़ें - आईएनएस विक्रांत क्या हैं
2 - पटना उच्च न्यायालय सहायक शैक्षणिक
योग्यता - Patna
High Court Assistant Educational Qualification
1 - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
अथवा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री.
2 - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से
कम्प्यूटर एप्लीकेशन में न्यूनतम छह माह के कोर्स का सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा.
यह भी पढ़ें - नाटो क्या हैं
पटना उच्च न्यायालय सहायक रिक्तियां - Patna High Court Assistant Vacancies 2023
पटना उच्च न्यायालय ने सहायक ग्रुप बी भर्ती
हेतु कुल 550
पदों के लिए पटना हाईकोर्ट असिस्टेंट रिक्रूटमेंट
नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी जारी किया हैं.
यह भी पढ़ें - राष्ट्रमंडल खेल क्या है
पटना उच्च न्यायालय सहायक वर्गवार
रिक्तियां -
Patna High Court Assistant Category Wise Vacancies 2023
श्रेणी |
पद संख्या |
सामान्य |
236 |
अनुसूचित जाति |
88 |
अनुसूचित जनजाति |
05 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) |
99 |
पिछड़ा वर्ग (बीसी) |
66 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) |
54 |
सामान्य बैकलॉग |
02 |
कुल योग |
550 |
यह भी पढ़ें - विश्व सामाजिक न्याय दिवस क्यों मनाया
जाता हैं
पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें - How
to fill Patna High Court Assistant Recruitment 2023 Online Form
1 - सर्वप्रथम पटना हाईकोर्ट ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कीजिये.
2 - अब होम पेज पर Recruitments विकल्प क्लिक कीजिये.
3 - अब Notice regarding Assistant
Recruitment Examination, 2023 के सामने View विकल्प क्लिक कीजिये.
4 - अब Apply Online विकल्प क्लिक कीजिये.
5 - अब New Registration विकल्प क्लिक कीजिये.
6 - अब आपके सामने पटना उच्च न्यायालय सहायक
ऑनलाइन फॉर्म 2023
खुल जायेगा जहाँ आप निर्धारित कॉलम में
सभी विवरण को दर्ज कीजिये.
7 - इसके बाद निर्धारित साइज़ के अनुसार
हस्ताक्षर,
फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड
कीजिये.
8 - अब निर्धारित ऑनलाइन माध्यम से पटना
हाईकोर्ट असिस्टेंट रिक्रूटमेंट परीक्षा शुल्क का भुगतान कीजिये.
9 - आवेदन फॉर्म को सबमिट करके पटना उच्च
न्यायालय सहायक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023 का प्रिंट ले लीजिये.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश सार्वजनिक अवकाश तालिका पीडीएफ
पटना उच्च न्यायालय सहायक चयन
प्रक्रिया -
Patna High Court Assistant Selection Process
पटना उच्च न्यायालय सहायक चयन
प्रक्रिया चार चरण में और भर्ती पूर्व चिकित्सा परीक्षण द्वारा होगी.
1 - प्रारम्भिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार
के बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा
2 – वर्णनात्मक प्रकार की लिखित परीक्षा
3 - कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
4 - साक्षात्कार
यह भी पढ़ें - UPSSSC
PET Syllabus in Hindi PDF Download
पटना उच्च न्यायालय सहायक परीक्षा
केंद्र - Patna
High Court Assistant Exam Center
पटना हाईकोर्ट ने पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती परीक्षा
केंद्र बिहार राज्य के मुख्य शहरों पूर्णिया, पटना, सारण छपरा, आरा भोजपुर,
बेगूसराय, नालंदा बिहारशरीफ, दरभंगा, गया, पूर्वी चंपारण मोतिहारी, औरंगाबाद,
वैशाली हाजीपुर, जहानाबाद, मुजफ्फ़रपुर, नवादा और भागलपुर में बनाये हैं.
यह भी पढ़ें - SSC
CHSL Syllabus in Hindi PDF Download
पटना उच्च न्यायालय सहायक प्रवेश पत्र - Patna
High Court Assistant Admit Card
पटना उच्च न्यायालय आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा पटना उच्च
न्यायालय सहायक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर
एवं जन्मतिथि के द्वारा पटना उच्च न्यायालय असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते
हैं.
यह भी पढ़ें - DSSSB
Assistant Law Officer / Legal Assistant Syllabus in Hindi PDF
पटना उच्च न्यायालय सहायक रिजल्ट - Patna
High Court Assistant Result
पटना उच्च न्यायालय सहायक ग्रुप बी परीक्षा
के चारों चरणों की समाप्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम पटना
हाईकोर्ट ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सूची
पीडीएफ
पटना उच्च न्यायालय सहायक वेतनमान - Patna
High Court Assistant Salary
पटना हाईकोर्ट असिस्टेंट वेतनमान 7वें वेतन मैट्रिक्स के लेवल 7 में रूपया 44900-142400
के वेतनमान में लगभग 75000/-
रूपया प्रतिमाह मूलवेतन और अन्य
स्वीकार्य भत्ते देय होंगे.
श्रेणी बी के शहर पटना में आवास किराया
भत्ता, नगर प्रतिपूरक भत्ता और महंगाई भत्ता सहित कुल वेतन 75000/- रूपया प्रतिमाह होगा. वहीँ आयकर,
एनपीएस सहित अन्य कटौती के बाद Patna
High Court Assistant Salary in hand लगभग 65000/- रूपया प्रतिमाह होगी.
यह भी पढ़ें - UP
Lekhpal Syllabus in Hindi PDF Download
Patna High Court Assistant Posting कहाँ होगी
पटना उच्च न्यायालय सहायक ग्रुप बी
भर्ती परीक्षा में नवचयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग पटना उच्च न्यायालय में की
जाएगी.
यह भी पढ़ें - SBI
PO Syllabus in Hindi PDF Download
पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 महत्वपूर्ण लिंक - Patna
High Court Assistant Recruitment 2023 Important Links
ऑनलाइन आवेदन
अधिसूचना डाउनलोड
पटना हाईकोर्ट ऑफिसियल वेबसाइट
Patna
High Court Assistant Recruitment 2023 FAQ - Patna High Court Assistant Notification
frequently asked questions in Hindi
प्रश्न - पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 का फॉर्म कब भरा जायेगा?
उत्तर - पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती परीक्षा 2023 ऑनलाइन फॉर्म 06-02-2023
से भरा जायेगा.
प्रश्न - मैं पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 एग्जाम के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूँ?
उत्तर – Patna High Court official website https://www.patnahighcourt.gov.in/
के द्वारा पटना उच्च न्यायालय सहायक
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रश्न - पटना उच्च न्यायालय सहायक एग्जाम कब
होगा?
उत्तर - पटना उच्च न्यायालय सहायक प्रारम्भिक
परीक्षा 30-04-2023
को होगी.
प्रश्न - पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या हैं?
उत्तर - पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023 फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 07-03-2023 हैं.
प्रश्न - पटना उच्च न्यायालय सहायक की परीक्षा
कैसे दी जाती हैं?
उत्तर - पटना उच्च न्यायालय सहायक परीक्षा
ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होता हैं.
यह
भी पढ़ें - होलिका
दहन कब हैं और क्यों मनाया जाता हैं
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद हैं कि आज के लेख पटना उच्च न्यायालय सहायक भर्ती 2023
नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी पसंद आया
होगा.
आज के लेख में आपने Patna High Court
Assistant Notification PDF Download, Patna High Court Assistant Syllabus, Patna High Court Assistant Application
Form, Patna
High Court Assistant Exam Date, Patna
High Court Assistant Eligibility एवं Patna High Court Assistant
Exam Pattern के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.
यदि आपको Patna
High Court Assistant Notification PDF 2023 in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो कमेंट
कीजिये एवं आर्टिकल
पटना हाईकोर्ट सहायक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ इन हिंदी को अधिक से
अधिक लोगों को शेयर
कीजिये.
यह
भी पढ़ें - होली
कब हैं और क्यों मनाई जाती हैं
यह
भी पढ़ें - राम
नवमी कब हैं और क्यों मनाई जाती हैं
यह भी पढ़ें - रथयात्रा कब है और क्यों मनाया जाता हैं
0 Comments